बीपीसीएल रिफाइनरी में मैनेजर मनीष सिंह के साथ 1.7 करोड़ रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। मैनेजर ने एक एप के जरिए 11 फरवरी से 7 मार्च के बीच 26 दिन में पांच कंपनियों में 1.7 लाख रुपए का निवेश किया। 22 मार्च तक उन्हें 3 करोड़ 71 लाख का मुनाफा द
.
आगासौद पुलिस के मुताबिक मनीष सिंह 2007 से बीना रिफाइनरी में मेकेनिकल विभाग में मैनेजर हैं। वह पिछले 9 साल से एप के जरिए ऑनलाइन ट्रेडिंग कर रहे थे। उन्हें 9 जनवरी को मनोज जोशी, सान्वी अग्रवाल सहित दो अन्य ने एक ग्रुप में जोड़ा था और चैटिंग के जरिए मनोज ने खुद को एप का वित्तीय अधिकारी बताते हुए निवेश करने को कहा था।