शहर में कूड़ा प्रोसेसिंग के लिए नगर कौंसिल के पास खुद की जमीन तक नहीं है। नगर कौंसिल बैठक में कई बार जमीन लेने का प्रस्ताव भी पारित किया जा चुका है लेकिन कौंसिल को अभी तक खुद की डंप की जमीन नहीं मिल सकी है। ऐसे में सफाई कर्मचारी किराए की जमीन पर गंद
.
शहर में प्रतिदिन करीब 30 टन गंदगी निकलती है। इस गंदगी को उभावाल रोड स्थित किराए की जमीन पर गिराया जा रहा है। कौंसिल करीब 3 एकड़ जमीन 2 से 3 वर्ष के लिए ठेके पर लेती है। ठेके पर लेने के दौरान कई शर्तें तय होती हैं। कूड़ा गिराने वाली जमीन पर चारों तरफ बाउंडरी, कूड़े के निपटारे समेत कई तरह की शर्तें होती है लेकिन कौंसिल किसी भी नियम को पूरा नहीं करती है। कई बार तो कौंसिल 6-6 माह तक किराया अदा नहीं कर पाती है। जिस कारण जमीन मालिक जमीन पर कूड़ा गिराने पर रोक लगा देते हैं। ऐसे में शहर की सड़कों पर गंदगी इकट्ठी होनी शुरू हो जाती है। संगरूर में रणबीर कॉलेज रोड पर लगे कूड़े के ढेर ।