Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeछत्तीसगढडबल मर्डर मामले में IG ने किया निरीक्षण: रायगढ़ में अलग-अलग...

डबल मर्डर मामले में IG ने किया निरीक्षण: रायगढ़ में अलग-अलग टीम बनाकर की जा रही जांच, हत्यारा पुलिस की पकड़ से बाहर – Raigarh News


छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मां-बेटी की हत्या हो गई। अज्ञात आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। इस मामले को लेकर बिलासपुर रेंज के आईजी डाॅ. संजीव शुक्ला पुसौर पहुंचे और बारीकी से पूरे मामले की जांच की। हालांकि, अभी इसे लेकर पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने को तैया

.

पुसौर के गायत्री मंदिर के पास रहकर रोजी मजदूरी करने वाली उर्मिला सवंरा और उनकी बेटी पूर्णिमा संवरा की हत्या की गई। ऐसे में इस बात की चर्चा है कि यह मर्डर लूट और चोरी की नीयत से नहीं की गई है, बल्कि मामला कुछ और ही है।

हत्यारे ने मां-बेटी की हत्या कर शव को घर के पास ही फेंका था

बुधवार को बिलासपुर रेंज आईजी डाॅ संजीव शुक्ला मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली। यही नहीं निर्माणाधीन पीएम आवास घर के ऊपर के साथ ही आसपास का भी निरीक्षण किया गया। ताकि हत्या से जुड़ा कुछ क्लू पुलिस के हाथ लग सके। बताया जा रहा है कि डबल मर्डर की इस गुत्थी को सुलझाने के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है।

केनसरा में तय हुई थी शादी

यह भी बताया जा रहा है कि मृतका पूर्णिमा संवरा की शादी केनसरा गांव में तय हुई थी। वहीं इस एंगल को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। हांलाकि इस पर कोई कुछ स्पष्ट तौर पर नहीं बता रहा है, लेकिन गांव में कई तरह की चर्चाएं जरूर हैं।

घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए बिलासपुर रेंज आईजी संजीव शुक्ला

घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए बिलासपुर रेंज आईजी संजीव शुक्ला

कपड़ा दुकान में काम करती थी युवती

मृतका की बहन कल्पना संवरा ने बताया कि उसकी बड़ी बहन गांव में कपड़ा दुकान में काम करती थी। उसने बताया कि किसी से कोई पुरानी दुश्मनी नहीं थी।

कल्पना फर्स्ट ईयर की पढ़ाई करने के साथ ही डांस प्रतियोगिता में डांस करने जाती थी। अभी 9 अप्रैल से लगातार डांस प्रतियोगिता के लिए जा रही थी। घटना वाली रात भी वह कलमी गांव में डांस प्रतियोगिता में शामिल होने गई थी।

मामले में जांच की जा रही

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि बिलासपुर रेंज आईजी आए थे। मौका मुआयना किया गया। मामले में अलग-अलग टीम बनाकर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पुलिस पकड़ लेगी। फिलहाल जांच जारी है।

————————–

ये खबर भी पढ़ें…

रायगढ़ में मां-बेटी की हत्या:घर के बरामदे में मिली लाश, दोनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान, थाने से 200 मीटर दूर वारदात

घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले में जांच करते पुलिस अधिकारी

घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले में जांच करते पुलिस अधिकारी

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में डबल मर्डर हुआ है। पुसौर गांव में मां-बेटी की लाश उनके घर के बरामदे में पड़ी मिली है। दोनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। आसपास के लोगों ने थाने में सूचना दी। सूचना के बाद जांच के लिए पुलिस टीम पहुंच गई है। थाने से 200 मीटर की दूरी पर वारदात हुई है। पूरी खबर यहां पढ़ें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular