किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को ट्रॉली लाया गया है।
पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत आज (वीरवार) को 59वें दिन में दाखिल हो गया है। अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है। वहीं, अब मोर्चे वाली जगह पर ही उनके लिए स्पेशल कमरा तैयार किया जा रहा है। कमरे में उन्हें आपात समय में
.
यह सुविधाएं रहेगी डल्लेवाल के कमरें में
खनौरी में जो कमरा तैयार किया जा रहा है। उसकी विशेषता यह है कि वह एक तो शीशे का बना होगा। पूरी तरह साउंड प्रूफ होगा। उसमें सूरज की रोशनी आसानी से आ सकेगी। साथ ही उस कमरे के पास ही बाथरूम व अन्य सुविधाएं रहेंगी। पानी गर्म करने की सुविधा भी रहेगी। हालांकि इससे पहले बुधवार को डल्लेवाल को दोपहर 2 बजे ट्रॉली से स्ट्रेचर पर बाहर लाया गया। इस दौररन सबसे पहले वह गुरु ग्रन्थ साहिब के सामने नतमस्तक हुए। उसके बाद किसान नेताओं, वरिष्ठ डॉक्टरों व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जगजीत सिंह डल्लेवाल अपनी नई ट्राली के नजदीक आए। जहां पर तीन घंटे तक रहे।
तमिलनाडु में किसान प्रदर्शन करते हुए।
डेढ़ घंटे का रहेगा ट्रैक्टर मार्च
किसानाें द्वारा 26 जनवरी को ट्रेक्टर मार्च दोपहर साढ़े 12 बजे से डेढ़ बजे तक निकाला जाएगा। यह एमएसपी समेत 13 मांगों को लेकर रहेगा। यह मार्च देश भर शॉपिंग मॉल, साइलोज, टोल प्लाजा, बीजेपी दफ्तरों, लीडरों व घरों के सामने निकाले जाएंगे। इसके लिए सभी किसान नेता अपने एरिया में एक्टिव रहेंगे। सारे नेताओं की सूची तैयारी की जा रही है। इसके बाद दिल्ली कूच को लेकर भी किसानों की एक अहम मीटिंग होगी। इसमें रणनीति तैयार की जाएगी। जबकि चंडीगढ़ में 14 फरवरी को किसानों की केंद्र सरकार से मीटिंग तय है।
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार ने दी यह जानकारी
इससे पहले बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान पंजाब सरकार ने बताया कि केंद्र के अधिकारियों ने खनौरी पहुंचकर मरणव्रत पर चल रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मीटिंग की है। केंद्र सरकार 14 फरवरी को किसानों से चंडीगढ़ में मीटिंग करने जा रही है। इसके बाद डल्लेवाल ने मेडिकल सुविधा ले ली है। हालांकि अनशन अभी तक जारी है। दूसरी तरफ उन्हें साथ में बनाए अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है। अदालत ने इसके बाद अब मामले की सुनवाई फरवरी अंत में करने का फैसला लिया है। हालांकि इससे पहले कमेटी भी किसानों से मीटिंग कर चुकी है।