Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeदेशडल्लेवाल को फिर उल्टियां आईं: आज मोर्चे और SKM नेताओं की...

डल्लेवाल को फिर उल्टियां आईं: आज मोर्चे और SKM नेताओं की मीटिंग; PM को लेटर लिखकर 3 मुद्दे उठाए – Patiala News


खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल का चेकअप करती डॉक्टरों की टीम।

पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 54वां दिन है। गुरुवार रात 12.25 बजे डल्लेवाल को 3-4 बार उल्टियां आईं। तब से उन्होंने 150-200 मिलीलीटर पानी पिया है। खनौरी बॉर्डर पर 111 किसानों के साथ शुक्रवार

.

आज खनौरी और शंभू मोर्चे के नेताओं और संयुक्त किसान मोर्चो (SKM) के नेताओं की पटियाला के पातड़ा में मीटिंग होगी। मीटिंग में 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर मार्च को लेकर स्ट्रेटजी बनाई जाएगी।

उधर, SKM ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लेटर लिखा है। जिसमें उन्होंने किसान नेता डल्लेवाल की सेहत पर चिंता व्यक्त करते हुए किसानों की मांगों को मानने का अनुरोध किया है।

डल्लेवाल का 20 किलो वजन कम हुआ किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ का कहना है कि डल्लेवाल का वजन 20 किलो कम हो गया है। जब वे आमरण अनशन पर बैठे थे, तब उनका वजन 86 किलो 950 ग्राम था। अब यह घटकर 66 किलो 400 ग्राम रह गया है।

डल्लेवाल की लेटेस्ट मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक किडनी और लिवर से संबंधित टेस्ट का रिजल्ट 1.75 है, जो सामान्य परिस्थितियों में 1 से भी कम होना चाहिए। सरकार जानबूझकर सुप्रीम कोर्ट को उन टेस्ट के रिजल्ट बताती है, जिनमें गिरावट आने में ज्यादा समय लगता है।

किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवन पंधेर ने 16 जनवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया था।

किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवन पंधेर ने 16 जनवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया था।

21 जनवरी को दिल्ली कूच की तैयारी

गुरुवार को किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शंभू बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 21 जनवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया था। पंधेर ने कहा था कि जत्थे में 101 किसान शामिल होंगे। केंद्र सरकार अभी तक वार्ता का मन नहीं बना रही है, इसलिए आंदोलन को और तेज करेंगे।

उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को चेतावनी भी दी कि उनके प्रधानमंत्री रहते ही देश में MSP पर फसल खरीद की गारंटी का कानून आएगा। किसानों की सभी मांगें देश हित में हैं और उन्हें लागू कराया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular