Sunday, January 19, 2025
Sunday, January 19, 2025
Homeझारखंडडालटनगंज में ट्रैक निरीक्षण के दौरान दर्दनाक हादसा: एक्सप्रेस ट्रेन की...

डालटनगंज में ट्रैक निरीक्षण के दौरान दर्दनाक हादसा: एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से ट्रैकमैन की मौत, GPS ट्रैकर की मांग उठी – Palamu News



डालटनगंज रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर दूर सुदना रेलवे क्रॉसिंग पर शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ। रात्रि ड्यूटी के दौरान पटरियों का निरीक्षण कर रहे 30 वर्षीय ट्रैकमैन अभिषेक कुमार अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके

.

घटना सुबह लगभग 3:30 बजे की है। बिहार के गया निवासी अभिषेक की ड्यूटी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक थी। वह रिवर्सिबल रेलवे लाइन पर पैदल चलकर निरीक्षण कर रहे थे, तभी गढ़वा की ओर से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी।

मृतक के परिजनों को किया गया सूचित

डालटनगंज रेलवे स्टेशन के सुपरीटेंडेंट उमेश कुमार ने इसे ड्यूटी के दौरान असावधानी का मामला बताया। हालांकि, मृतक के सहकर्मियों का कहना है कि यदि ट्रैकमैन को GPS ट्रैकर उपलब्ध कराया गया होता, तो यह दुर्घटना टाली जा सकती थी।

राजकीय रेल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेजा है। डालटनगंज के रेलवे क्वार्टर में रहने वाले मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी। रेलवे प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular