Monday, May 5, 2025
Monday, May 5, 2025
Homeराज्य-शहर​​​​​​​डिंडौरी कृषि विभाग से बीज घोटाले के दस्तावेज जब्त: ईओडब्ल्यू ने...

​​​​​​​डिंडौरी कृषि विभाग से बीज घोटाले के दस्तावेज जब्त: ईओडब्ल्यू ने मारे थे छापे, अधिकारियों को जबलपुर बुलाया – Dindori News


जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम ने बुधवार को डिंडौरी कृषि विभाग कार्यालय में छापेमारी की। टीम ने 2021-22 में टारफा योजना के तहत हुए बीज घोटाले से जुड़े दस्तावेज जब्त किए।

.

मामला 2021-22 का है, जब कृषि विभाग को योजना के तहत किसानों को चना, मसूर और गेहूं के बीज रकबा के हिसाब से देना थे। इसमें गड़बड़ी और आर्थिक अनियमितता की शिकायत एक आरटीआई कार्यकर्ता ने ईओडब्ल्यू कार्यालय में दस्तावेजों के साथ दर्ज कराई।

इस मामले में पहले भी कार्रवाई हुई थी। 4 दिसंबर 2022 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शहपुरा तहसील दौरे के दौरान किसानों ने बीज वितरण में गड़बड़ी की शिकायत की थी। मुख्यमंत्री ने तत्काल तत्कालीन कृषि उप संचालक अश्विनी झरिया को सस्पेंड करने के आदेश दिए थे।

ईओडब्ल्यू ने शहपुरा, डिंडौरी और मेंहदवानी विकासखंड कार्यालयों से बीज वितरण की फाइलें जब्त की हैं। करंजिया, बजाग, अमरपुर और समनापुर कार्यालय के अधिकारियों को फाइलों के साथ जबलपुर कार्यालय में तलब किया गया है। जांच के बाद दोष सिद्ध होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular