डिंडौरी के भानपुर ग्राम पंचायत में हाट बाजार वसूली को लेकर विवाद सामने आया है। एक निविदाकार ने सरपंच मंगलों बाई और सचिव रोशन मिंज पर मिलीभगत का आरोप लगाया है।
.
शिकायतकर्ता पवन अहिरवार के अनुसार, 25 मार्च को हाट बाजार की नीलामी में तीन बोलियां लगी थीं। शादिक खान ने 4 लाख 41 हजार 500 रुपए, ताहिर खान ने 4 लाख 41 हजार रुपए और पवन अहिरवार ने 4 लाख 40 हजार रुपए की बोली लगाई। पहले और दूसरे नंबर के बोलीदाताओं ने पैसा जमा नहीं किया।
नियम के अनुसार, तीसरे नंबर के बोलीदाता पवन अहिरवार को ठेका मिलना था, लेकिन सरपंच और सचिव ने ईद के दिन अचानक बैठक बुलाकर पुरानी नीलामी रद्द कर दी। 2 अप्रैल को सुबह 11 बजे अपने चहेते आसू उर्फ अबिलाष खान को मात्र 2 लाख 75 हजार रुपए में बाजार वसूली का काम दे दिया। यह कार्रवाई अन्य निविदाकारों को बिना सूचना दिए की गई।
सचिव रोशन मिंज का कहना है कि निविदाकारों ने पैसे जमा नहीं किए थे, इस कारण निविदा रद्द की गई। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के पंचों को इसकी जानकारी है और सभी के हस्ताक्षर हैं।
जनपद सीईओ लोकेश नानौरे ने कहा है कि वे इस मामले में दस्तावेज चेक करेंगे। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।