शिकायत करने के दौरान महिला सरपंच भी मौजूद रहीं।
डिंडौरी में करंजिया जनपद पंचायत के दर्जनों सरपंच ने कलेक्टर से मुलाकात की। जिला पंचायत सदस्य ज्योति प्रकाश धुर्वे भी उनके साथ थे। सरपंचों ने इंजीनियर फिरोज खान पर आरोप लगाए हैं।
.
सरपंच संघ के अध्यक्ष अभय परस्ते के अनुसार, इंजीनियर फिरोज खान सरपंचों को धमकी देते हैं। वे निर्माण कार्यों के लिए स्थल चयन और प्राक्कलन तैयार करने में टालमटोल करते हैं। उनकी मनमानी के कारण ग्राम पंचायतों में 15वें वित्त के धन का उपयोग नहीं हो पा रहा है।
इंजीनियर पर कार्रवाई की मांग
इंजीनियर पर निर्माण कार्यों का सही मूल्यांकन न करने का भी आरोप है। सरपंचों का कहना है कि इंजीनियर की कार्यप्रणाली से ग्राम पंचायतों के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
कलेक्ट्रेट पहुंचे कई गावों के सरपंच।
कलेक्टर नेहा मारव्या सिंह ने इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शिकायत के दौरान रुक्मणि मरावी, रामेश्वरी मार्को, सरस्वती मरकाम सहित कई अन्य सरपंच मौजूद थे।