Wednesday, March 12, 2025
Wednesday, March 12, 2025
Homeदेशडिजिटल अरेस्ट मामलों में 3962 स्काइप, 83668 वॉट्सऐप अकाउंट बंद: गृह...

डिजिटल अरेस्ट मामलों में 3962 स्काइप, 83668 वॉट्सऐप अकाउंट बंद: गृह मंत्रालय ने बताया; 13.36 लाख+ शिकायतों से ₹4386 करोड़ का नुकसान बचा


  • Hindi News
  • National
  • 3962 Skype And 83668 WhatsApp Accounts Suspended In Digital Arrest Cases

नई दिल्ली10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सरकार ने टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर को स्पूफ कॉल्स ब्लॉक करने के निर्देश दिए हैं।

गृह मंत्रालय ने बुधवार को राज्यसभा में बताया कि साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने डिजिटल अरेस्ट मामलों में शामिल 3962 से ज्यादा स्काइप आईडी और 83,668 वॉट्सऐप अकाउंट्स की पहचान करके ब्लॉक कर दिया है।

I4C साइबर अपराधों पर निगरानी के लिए गृह मंत्रालय स्पेशल विंग है। मंत्रालय ने बताया साइबर अपराधियों ने इन अकाउंट्स का इस्तेमाल ED, CBI जैसी एजेंसियों के अधिकारी बनकर धोखाधड़ी की थी।

मंत्री ने बताया कि 13.36 लाख से ज्यादा शिकायतों के आधार पर 4386 करोड़ रुपए से ज्यादा के नुकसान से बचा जा सका। साइबर अपराध की शिकायत के लिए एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1930 चालू किया गया है।

केंद्र सरकार और टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर (TSP) ने इंटरनेशनल स्पूफ कॉल की पहचान करने और उन्हें ब्लॉक करने के लिए एक सिस्टम तैयार किया है। ऐसी कॉल्स आने पर मोबाइल डिस्प्ले में भारत का नंबर होता है जबकि कॉल कहीं विदेश से आ रही होती है। TSP को ऐसी कॉल्स को ब्लॉक करने के निर्देश दिए गए हैं।

7.81 लाख से ज्यादा सिम कार्ड बंद किए गृह राज्य मंत्री ने बताया कि 28 फरवरी, 2025 तक भारत सरकार ने 7.81 लाख से ज्यादा सिम कार्ड और 2.08 लाख से ज्यादा IMEI नंबर ब्लॉक कर दिए हैं। साइबर अपराधों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में जागरूकता कॉलर ट्यून प्रसारित की जा रहीहै। TSP दिन में 7-8 बार कॉल्स पर इसे प्रसारित करते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular