पाकिस्तान नागरिक ओसामा जानकारी देता हुआ।
पाकिस्तान डिपोर्ट किए जा रहे पाकिस्तानी नागरिकों में एक युवक ने चौंकाने वाला खुलासा किया। पाकिस्तान के रावलपिंडी के रहने वाले ओसामा ने दावा किया है कि वह साल 2008 में भार आए थे, तब से वह भारत में ही रह रहे हैं। वह भारत में वोट डालने से लेकर अपने सारे
.
पाकिस्तानी नागरिक ओसामा ने कहा- वह उरी से आए हैं। पाकिस्तान में उनका घर रावलपिंडी में है। जब से सरकार का ये फैसला आया है, मेरे सोचने की शक्ति काम हो गई है। क्योंकि मैं अपनी पढ़ाई भारत में कर रहा हूं। अभी मैं बैचलर इन कंप्यूटर साइंस कर रहा हूं। जून में परीक्षा थी, तो सोचा था कि परीक्षा के बाद नौकरी के लिए इंटरव्यू दूंगा। मगर अचानक से ऐसा हो जाना, मेरे लिए बहुत धक्का है। इससे मेरे सोचने की शक्ति एकदम से खत्म हो गई है।
ओसामा ने सरकार से कुछ समय देने की रखी अपील
ओसामा ने आगे कहा- जो कुछ भी पहलगाम में हुआ, किसने किया, किसने नहीं। हमें कुछ नहीं पता। इसमें एजेंसियों को हक बनता है कि उसकी जांच करें और ऐसे हमलों को रोकें। हम उसमें कुछ भी नहीं कर सकते। हमें कॉल कर थाने बुलाया गया था, तो हम तुरंत उसी वक्त थाने में आ गए थे। पाकिस्तान से हम वैध ढंग से भारत आए हैं।
ओसामा ने कहा- 24 नवंबर 2008 में हम भारत आए थे। 15 दिनों बाद ही हमें अपना वीजा बढवा लिया था। जब राज्य में स्टेट रूल था। अगर अब अचानक से ऐसा कुछ हो जाना, समझ से बाहर हो गया है। सरकार से अपील करूंगा कि हमें कुछ समय जरूर दिया जाए, जिससे हम हल निकाल सकें।
ओसामा बोले- पहलगाम हमले की निंदा करता हूं
ओसामा ने आगे कहा- भारत में उन्होंने वोट भी कास्ट किया। हमारे पास हर दस्तावेज भारत है, जिसमें आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज शामिल हैं। ओसामा ने कहा- मेरी दसवीं-12 की पढ़ाई भी यहीं से हुई है। हम धर्म को साइड पर कर दें और इंसानियत की ओर देखें तो ये हमला बहुत ही निंदा योग्य था। हम सभी हिंदुस्तानी भाई हैं। इस घटना की हम कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं।
ओसामा ने आगे कहा- सरकार आतंकियों के खिलाफ एक्शन ले, हम हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। साथ ही ओसामा ने कहा- पाकिस्तान लौट कर मेरा कोई भविष्य नहीं है।