बालोद में नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्षों और पार्षदों का शपथ ग्रहण
छत्तीसगढ़ के बालोद और दल्लीराजहरा नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्षों और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को संपन्न हुआ। दोनों समारोहों में उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। नींबू काटने के बयान से चर्चा में आए कांकेर ल
.
बालोद नगर पालिका में प्रतिभा चौधरी ने संभाली कमान बालोद नगर पालिका कार्यालय परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम सुरेश साहू ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी और भाजपा के 12 पार्षदों को शपथ दिलाई। हालांकि, कांग्रेस के 8 पार्षदों ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया।
शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी ने नगर विकास को लेकर उपमुख्यमंत्री के सामने पेयजल आपूर्ति के लिए 5 टैंकर, 400 सीट वाले ऑडिटोरियम के निर्माण और तांदुला नदी पर रीवर फंड की मांग रखी। इस पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भरोसा दिलाया कि बालोद को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
इस अवसर पर सांसद भोजराज नाग, धमतरी महापौर जगदीश रामू रोहरा, प्रदेश भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
दल्लीराजहरा में 25 साल बाद भाजपा की सरकार, तोरण लाल साहू बने अध्यक्ष दल्लीराजहरा नगर पालिका परिषद में 25 साल बाद भाजपा की सरकार बनी है। यहां 6 नंबर स्कूल मैदान में हुए समारोह में अपर कलेक्टर अजय किशोर लकरा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष तोरण लाल साहू और 19 पार्षदों को शपथ दिलाई। कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने अलग से सभागार में शपथ ग्रहण किया।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि नगर पालिका की नई सरकार जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दल्लीराजहरा के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा को भारी बहुमत देने के लिए मैं आभारी हूं। अब हमारी जिम्मेदारी है कि आपकी अपेक्षाओं को पूरा करें। केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से दल्लीराजहरा का सर्वांगीण विकास किया जाएगा।
इस दौरान सांसद भोजराज नाग, प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष टहल सिंह साहू, पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

नींबू काटने के बयान पर डिप्टी सीएम ने ली चुटकी बालोद नगर पालिका के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान माहौल तब हल्का-फुल्का हो गया जब डिप्टी सीएम अरुण साव ने सांसद भोजराज नाग के “नींबू काटने” के बयान पर मजाकिया अंदाज में चुटकी ली।
जब समारोह के बाद सांसद नाग, प्रतिभा चौधरी और अन्य नेता उन्हें कार तक छोड़ने पहुंचे, तो अरुण साव ने हंसते हुए कहा, “सांसद जी, प्रतिभा का पदभार भी नींबू काटकर ग्रहण कराएं, ताकि 15-20 साल तक फुर्सत हो जाए।” इस पर वहां मौजूद सभी लोगों ने ठहाके लगाए।
इसके अलावा, जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत के बाद सांसद भोजराज नाग गंगा मैया मंदिर पहुंचे और कहा, यह जीत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के साथ-साथ नींबू के असर का भी परिणाम है। उनके इस बयान पर वहां मौजूद लोगों ने मुस्कुराते हुए प्रतिक्रिया दी।

समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं बालोद नगर पालिका के शपथ ग्रहण समारोह से पहले सुबह 10 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। इसके बाद दोपहर 12 बजे से विधिवत शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ।