Wednesday, April 2, 2025
Wednesday, April 2, 2025
Homeबिहारडिलीवरी बॉय बनकर शराब की होम डिलीवरी करता था तस्कर: पुलिस...

डिलीवरी बॉय बनकर शराब की होम डिलीवरी करता था तस्कर: पुलिस ने किया गिरफ्तार, झारखंड से जमुई लाकर करता था सप्लाई – Jamui News


जमुई में गुरुवार की सुबह कटौना मोड़ के पास से पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के केंदुआडीह निवासी सूरज झा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सूरज कई महीनों से डिलीवरी बॉय बनकर शराब की तस्करी कर रह

.

वह झारखंड के देवघर से शराब लाकर जमुई में होम डिलीवरी करता था। गुरुवार सुबह भी वह झाझा बस स्टैंड पर किसी को शराब की डिलीवरी करने जा रहा था। मलयपुर थाने की पुलिस गश्त के दौरान कटौना मोड़ पर मौजूद थी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा। डिलीवरी बॉक्स की जांच में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई।

सहयोगियों की तलाश जारी

मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के अन्य सहयोगी भी हैं। उनकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। जिले में शराब की होम डिलीवरी बड़े पैमाने पर हो रही है। तस्कर स्कूल-कॉलेज के छात्रों को भी इस धंधे में शामिल कर रहे हैं। छात्रों के बैग में किताबों की जगह शराब रखकर डिलीवरी कराई जा रही है।

हालांकि मामला संज्ञान में आने के बाद जमुई पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच कर इस शराब के धंधे में जुड़े वैसे लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular