धनबाद: शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल कोयलानगर में रजत जयंती स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में हवन पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के शिक्षक, छात्र एवं कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुई, जिसके बाद बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एन. एन. श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि “यह विद्यालय हमारी शिक्षा और संस्कृति का केंद्र है, जहाँ हम न केवल ज्ञान बल्कि मूल्यों का भी निर्माण करते हैं।” उन्होंने पिछले 25 वर्षों की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि विद्यालय ने शिक्षा, अनुशासन और नैतिक मूल्यों के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त की है।
इस अवसर पर कक्षा 3 से 5 तक के मेधावी छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि डीएवी पब्लिक स्कूल कोयलानगर की स्थापना 12 अप्रैल, 2000 को कोल इंडिया के सहयोग से कॉलेज मैनेजिंग कमिटी, नई दिल्ली के मार्गदर्शन में की गई थी।कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल विद्यालय की यात्रा को स्मरण करना था, बल्कि भविष्य की दिशा में प्रेरणा लेना भी था।



