Wednesday, March 26, 2025
Wednesday, March 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीजे विवाद में ग्राम प्रधानों का यू-टर्न: रामपुर में इंस्पेक्टर को...

डीजे विवाद में ग्राम प्रधानों का यू-टर्न: रामपुर में इंस्पेक्टर को हटाने की मांग वापस, अब कार्यशैली की तारीफ – Rampur News


शन्नू ख़ान | रामपुर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रामपुर में इंस्पेक्टर को हटाने की मांग को वापस लिया गया।

रामपुर में होली के दौरान डीजे विवाद में एक नया मोड़ आया है। ग्राम प्रधान संगठन ने अपना पहले का रुख पूरी तरह बदल दिया है।

मथुरापुर में होली पर डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। इस दौरान पथराव और फायरिंग की घटना हुई थी। स्थिति तब बिगड़ गई जब लोगों ने पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए आरोपियों को छुड़ा लिया।

पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए 12 नामजद समेत 100 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीजी बरेली जोन ने डीआईजी मुरादाबाद को जांच एएसपी रैंक के अधिकारी को सौंपने के निर्देश दिए।

पहले ग्राम प्रधानों ने पटवाई थाना इंस्पेक्टर संदीप मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए थे। भाजपा विधायक राजबाला और आकाश सक्सेना ने एसपी को पत्र लिखकर तीन दिन में इंस्पेक्टर का तबादला करने की मांग की थी।

लेकिन अब राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने एसपी को एक नया पत्र सौंपा है। इस पत्र में संगठन ने इंस्पेक्टर पर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। ग्राम प्रधानों ने स्वीकार किया कि वे गुमराह हो गए थे और इंस्पेक्टर संदीप मिश्रा की कार्यशैली उत्कृष्ट है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular