धनबाद, 17 अप्रैल 2025।उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर ने गुरुवार को अबुआ आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान योजनाओं की धीमी रफ्तार पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (BDO) को आवास निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने के लिए स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित किए।
समीक्षा में यह सामने आया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में अबुआ आवास योजना के अंतर्गत लाभुकों को तृतीय किस्त प्राप्त होने के बावजूद 2077 लाभुकों द्वारा लिंटल स्तर तक निर्माण कार्य नहीं किया गया है। डीडीसी ने इसके लिए साप्ताहिक कार्य योजना तैयार कर निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इसी तरह वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रथम किस्त प्राप्त कर चुके 5054 लाभुकों द्वारा प्लिंथ स्तर तक का कार्य नहीं किया गया है। इस पर डीडीसी ने प्रखंड स्तर पर उत्तरदायित्व तय करते हुए कार्रवाई करने को कहा और द्वितीय किस्त की स्वीकृति में भी सख्ती बरतने का आदेश दिया।डीडीसी ने यह भी निर्देश दिया कि दोनों योजनाओं की समीक्षा रिपोर्ट हर सप्ताह जिला स्तर पर प्रस्तुत की जाए और प्रगति नहीं दिखाने वाले प्रखंडों की विशेष निगरानी की जाए।



