Friday, March 21, 2025
Friday, March 21, 2025
Homeझारखंडडीडीसी ने पीएम-एफएमई योजना के लक्ष्य को 31 मार्च तक पूरा करने...

डीडीसी ने पीएम-एफएमई योजना के लक्ष्य को 31 मार्च तक पूरा करने का दिया निर्देश

धनबाद, 20 मार्च 2025 – उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सादात अनवर की अध्यक्षता में गुरुवार को डीसीसी एवं डीएलआरसी की दिसंबर तिमाही समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (पीएम-एफएमई) योजना के तहत धनबाद जिले में 383 लक्ष्य निर्धारित किए गए थे, लेकिन बैंकों द्वारा अब तक केवल 119 आवेदनों को स्वीकृति दी गई है। इस पर डीडीसी ने कड़ी नाराजगी जताई और सभी बैंकों को 31 मार्च तक लक्ष्य पूरा करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजना है और इस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

जन धन खातों में आधार और मोबाइल सीडिंग की स्थिति की समीक्षा करते हुए, डीडीसी ने सभी बैंकों को जन धन खातों को आधार और मोबाइल से जोड़ने की प्रक्रिया तेजी से पूरी करने का निर्देश दिया।प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में बैंकिंग प्रदर्शन सराहनीय पाया गया, लेकिन इसमें और अधिक प्रगति करने पर जोर दिया गया।किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के प्रदर्शन को असंतोषजनक पाते हुए डीडीसी ने बैंकों को 31 मार्च तक सभी लंबित आवेदनों का निपटारा करने का निर्देश दिया।

अग्रणी जिला प्रबंधक के अनुसार, वार्षिक ऋण योजना 2024-25 के अंतर्गत दिसंबर तिमाही तक धनबाद जिले की उपलब्धि 71.37% रही, जबकि ऋण जमा अनुपात 41.33% दर्ज किया गया। डीडीसी ने मार्च तिमाही तक निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।रूपे कार्ड एक्टिवेशन पर जोरआरबीआई के सहायक महाप्रबंधक उदित प्रकाश ने सभी बैंकों को रूपे कार्ड एक्टिवेशन को बढ़ावा देने और ग्राहकों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया।

बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, आरबीआई के सहायक महाप्रबंधक उदित प्रकाश, अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राजेंद्र प्रसाद, जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश रंजन, विभिन्न बैंक के समन्वयक, सांसद-विधायक प्रतिनिधि और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular