कर्मचारियों को दिशा निर्देश देती डीसीपी
पंचकूला डीसीपी हिमाद्रि कौशिक ने कार्यालय में सभी शाखाओं के इंचार्ज और कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित कर विभागीय कार्यप्रणाली की समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य कार्यों में अनुशासन, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करना था।
.
बैठक में डीसीपी हिमाद्रि कौशिक ने कहा कि सभी कर्मचारी अपने-अपने कार्यों को पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से करें। उन्होंने ऑनलाइन पोर्टल से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए इसमें और अधिक सुधार लाने के उपाय सुझाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि तकनीकी कामों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डीसीपी ने कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी भी कर्मचारी द्वारा दिए गए निर्देशों की अवहेलना की गई या कार्य में लापरवाही बरती गई, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कार्यों को समय पर पूरा करने, आपसी समन्वय बनाए रखने और सतर्क रहकर काम करने की बात कही।
उन्होंने यह भी कहा कि एक सशक्त, जवाबदेह और अनुशासित पुलिस तंत्र ही जनता का विश्वास अर्जित कर सकता है। बैठक के अंत में सभी शाखा प्रभारी और उपस्थित कर्मचारियों ने डीसीपी द्वारा दिए गए निर्देशों को गंभीरता से लागू करने का आश्वासन दिया।