बक्सर में डुमरांव पुलिस ने शराब तस्करी के अनोखे मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने रविवार को प्रतापसागर के बीएड कॉलेज के पास से 8 तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 23.04 लीटर अंग्रेजी शराब, 36,500 रुपए नगद और बाइक बरामद की गई।
.
एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि गिरोह का तरीका अलग था। कुछ सदस्य उत्तर प्रदेश में शराब की खेप की जानकारी जुटाते थे। फिर कुछ लोग ट्रेन में चढ़कर शराब की रेकी करते थे। बाकी सदस्य चौसा और बक्सर स्टेशन से ट्रेन में सवार होते थे। सभी मिलकर बक्सर-डुमरांव के बीच चेन पुलिंग कर शराब उतारते थे। वे दूसरे तस्करों से मारपीट कर उनकी शराब छीन लेते थे।
पकड़े गए सभी आरोपी बक्सर के रहने वाले हैं। इनमें तुर्कपूरवा के हैदर खान (35), बक्सर के शाहिद खान उर्फ छोटन (27), प्रीतम कुमार (27), पिथनी के जयराम यादव (19), मंझरिया के निखिल सिंह (19), बक्सर के उज्ज्वल कुमार सिंह (19), बीडीओ ब्लॉक के रंजीत कुमार मिश्रा (18) और बरूना के रवि यादव शामिल हैं।
गिरोह पर थी पुलिस की नजर
पुलिस लंबे समय से इस गिरोह पर नजर रख रही थी। कई दिनों की योजना के बाद रविवार को पुलिस और डीआईयू की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य संबंधों की जांच कर रही है। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि पकड़े गए शराब तस्करों में से तीन का आपराधिक इतिहास भी है।
उन्होंने बताया कि पुलिस आपराधिक गतिविधियों पर विशेष निगरानी रख रही है। शराब तस्करों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। किसी भी सूरत में आपराधिक गतिविधियों पर कार्रवाई करेंगे।