जुआरियों और सटोरिया पर कार्रवाई करने डूंडा सिवनी पुलिस सक्रिय नजर आ रही है। जहां रात के समय जुआ फड़ पर दबिश देकर 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया। जिनसे 74910 बरामद किए हैं।
.
डूंडा सिवनी थाना प्रभारी किशोर बामनकर ने शनिवार देर रात बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। जिसके बाद थाना स्तर पर टीम गठित कर दबिश दी गई। जहां बरेलीपार तालाब के पास खेत मे ताश के पत्तों पर कुछ लोग रुपए पैसे का दांव लगाकर हार जीत का खेल रहे थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सलीम उर्फ मस्सी उज्जमा पिता नजमुजमा खान उम्र 46 वर्ष निवासी जगदम्बा सिटी थाना डूण्डासिवनी, शब्बीर उर्फ कैलाश पिता मलखान डागोर उम्र 40 साल निवासी मंगली पेठ थाना सिवनी, संतकुमार उर्फ नन्हू पिता हजारीलाल सराठे उम्र 40 साल निवासी सालीवाडा थाना कान्हीवाडा, दिनेश पिता तामसिंह वंदेवार उम्र 35 साल निवासी द्वारका नगर गली न.3 थाना सिवनी, गोविन्द पिता रामकुमार वंशकार उम्र 24 साल निवासी भोमा थाना कान्हीवाडा, दुर्गाप्रसाद पिता हंसलाल मसकरे उम्र 37 साल निवासी लावेरी थाना किरनापुर जिला बालाघाट, महेश पिता तिलकसिंह बम्हुरे उम्र 36 साल निवासी लावेरी थाना किरनापुर जिला बालाघाट शामिल है। आरोपियो के विरूध्द 13 जूआ एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया।
जुआरियों के पास से 42,910 रुपए और फड से 32,000 रुपयए कुल 74,910 रुपए नगद जब्त किया गया। साथ ही एक स्कॉर्पियो गाडी एम.पी.50 बी.सी. 1503 जिसकी कीमत 11,00,000 रूपए, एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बिना नम्बर जिसकी कीमत 80,00,000 रूपए है।
इस कार्रवाई में डूंडा सिवनी निरीक्षक किशोर वामनकर, उप निरीक्षक गौरव धुर्वे, प्रधान आरक्षक नितिन तुमराम, शेखर बघेल, अभिराज, आरक्षक विनोद बोपचे, हिमेंद्र सहारे, आशीष ठाकरे, राजकुमार, संजय, दयानंद, अतुल और सायवर सेल से सहायक उप निरीक्षक देवेन्द्र जयसवाल शामिल रहे।