Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeउत्तर प्रदेशडेढ़ साल से सोना पार कर रहे थे मामा-भांजे: कानपुर में...

डेढ़ साल से सोना पार कर रहे थे मामा-भांजे: कानपुर में डेढ़ साल में 122 बार सराफा कारोबारी को दिया झांसा; पुलिस बोली कर रहे हैं तलाश – Kanpur News



कानपुर में सराफा कारोबारी का 28 लाख का सोना लेकर फरार हुए आरोपी कारीगर मामा भांजों के मामले में पुलिस की अब तक की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपियों ने इतने सोने को डेढ़ साल में ठिकाने लगाया। इतना ही नहीं वो इस दौरान लगातार सराफा कारोबारी के सम

.

गोविंदनगर के-ब्लॉक निवासी सराफा कारोबारी सुरेन्द्र कुमार वर्मा के यहां काम करने वाले कारीगर रज्जन व उसके भांजे सुप्रीत और पोतू ने 28 लाख रुपए का सोना हड़पा और फरार हो गए। गोविंद नगर थाने में सराफा कारोबारी ने तहरीर देकर तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी थी। इस मामले में पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश कर रही है।

डेढ़ साल में थोड़ा थोड़ा सोना किया पार

एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि यह घटना डेढ़ साल से चल रही थी। आरोपी जब कारोबारी से सोना लेते थे तो उसमें से थोड़ा थोड़ा पार कर देते थे। जब कारोबारी को पता चला तब तक तीनों कारीगर उसके सम्पर्क में थे और उससे बात भी कर रहे थे। नार्मल कॉल पर कारोबारी और कारीगरों की आपस में बात हुई है। इसके अलावा व्हट्स एप कॉल पर भी आपस में इनकी बात होती रही है।

122 बार एक ही बहाना आज से कल तक मिल जाएगा सोना

एडीसीपी के मुताबिक कारोबारी ने जितनी बार आरोपियों से सोना वापस करने को लेकर बात की उसमें से 122 बार आरोपियों ने सिर्फ एक ही जवाब दिया कि आज से कल तक में आपका सोना मिल जाएगा। हम कहीं भागे नहीं है। आपको लगता है हम आपका सोना लेकर भाग जाएंगे। एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि जब आरोपी पूरी तरह से भाग गए उन्होंने अपना किराए का घर भी खाली कर दिया। तब सराफा कारोबारी पुलिस के सम्पर्क में आए और शिकायत दर्ज कराई।

आखिरी लोकेशन व कॉल के जरिए हो रही तलाश

आरोपियों को तलाशने के लिए पुलिस उनकी आखिरी लोकेशन के अलावा सीडीआर (कॉल डीटेल रिपोर्ट) पर काम कर रही है। उनकी कॉल लिस्ट में बी,सी,डी पार्टी के कितने नम्बर है। इसपर जानकारी जुटाई जा रही है। एडीसीपी के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular