डेराबस्सी कॉलेज प्रशासन ने की वीडियो जारी।
जिला मोहाली में पड़ते डेराबस्सी स्थित एक निजी कॉलेज में बुधवार को क्रिकेट खेलते हुए कश्मीरी छात्र व अन्य स्टूडेंट्स के बीच में झगड़ा हो गया था। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं लोग दे रहे हैं। उसी के चलते मोहाली के एसएसपी दीपक पारीक ने
.
आपसी मतभेद था जो दूर हो गया
कॉलेज की ओर से वीडियो जारी कर हॉस्टल वार्डन आदिल ने कहा कि ग्राउंड में कश्मीरी छात्र और कॉलेज के अन्य स्टूडेंट्स क्रिकेट मैच खेल रहे थे। उसी दौरान उनमें किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और कुछ देर में दोनों पक्षों के बीच में हाथापाई भी हुई, जिसे छुड़वा दिया गया। बाद में दोनों पक्षों को आपस में बिठा कर उनका आपसी मनमुटाव दूर कर दिया गया है और उसके बाद दोनों ने इकट्ठे बैठकर खाना खाया।
कॉलेज प्रशासन की ओर से कहा गया कि कुछ लोग इसे कुछ और ही रंग देने की कोशिश कर रहे थे, जबकि उससे इनका कोई लेना-देना नहीं है। कॉलेज में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स आपस में दोस्त हैं और वो इकट्ठा पढ़ते हैं। खेलते-खेलते किसी बात को लेकर झगड़ा कहां पर नहीं होता, लेकिन उसका ये मतलब तो नहीं कि इस झगड़े को ‘कश्मीरी वर्सेज अन्य स्टूडेंट्स’ का नाम दे दिया जाए जिससे माहौल खराब हो जाए।
वहीं इसके अलावा स्थानीय पुलिस की ओर से भी यही अपील की गई कि क्रिकेट को लेकर झगड़ा हुआ था जो दोनों पक्षों में सुलझ गया है।