Wednesday, March 12, 2025
Wednesday, March 12, 2025
Homeहरियाणाडेरा ब्यास ने ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि दी: तेजाखेड़ा पहुंचे हरियाणा-पंजाब...

डेरा ब्यास ने ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि दी: तेजाखेड़ा पहुंचे हरियाणा-पंजाब और राजस्थान के सांसद-विधायक, कल से निकलेगी अस्थि कलश यात्रा – Sirsa News


ओपी चौटाला के निधन पर चौटाला परिवार को सांत्वना देते डेरा ब्यास मुखी संत गुरिंदर सिंह महाराज।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का 20 दिसंबर को गुरुग्राम में 89 साल की उम्र में निधन हो गया था। आज तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर डेरा ब्यास मुखी संत गुरिंदर सिंह महाराज पहुंचे। उन्होंने दिवंगत ओपी चौटाला को पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी और अभ

.

आज विधायक सावित्री जिंदल, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्यमंत्री राजेश नागर, राजस्थान के चुरू लोकसभा के सांसद राहुल कस्वां, सेशन जज फकरूद्दीन, पंजाब के सरदुलगढ़ के विधायक गुरप्रीत सिंह बनावली, पुलिस कमिश्नर ओपी नरवाल, मेघायल के पूर्व डीजीपी डॉ. एलआर बिश्नोई, हरियाणवी कलाकार सुरेंद्र रोमियो, एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिंदू तख्त व ब्राह्मण महापंचायत प्रमुख वीरेश शांडिल्य, कौंसिल ऑफ लॉयर के चेयरमैन एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, विधायक रामकुमार कश्यप और विधायक मंजू चौधरी ने तेजाखेड़ा निवास पर पहुंचकर ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित की।

चौटाला के निधन पर शोक जताने पहुंचे गणमान्य लोगों के PHOTOS…

डेरा ब्यास संत गुरिंदर सिंह महाराज ने अभय चौटाला से मुलाकात की…

हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने सांत्वना दी…

चुरू के सांसद राहुल कस्वां भी तेजाखेड़ा फार्म हाउस पहुंचे…

पुलिस कमिश्नर ओपी नरवाल ने अभय चौटाला से मुलाकात कर सांत्वना दी…

कल से प्रदेशभर में निकाली जाएगी अस्थि कलश यात्रा

पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन के उपरांत उनकी अस्थियों की कलश यात्रा निकाली जाएगी। कल 27 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक प्रदेश के विभिन्न जिलों से होकर यह यात्रा गुजरेगी। 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे फतेहाबाद और 11 बजे हिसार यात्रा पहुंचेगी, जिसके प्रभारी उमेद लोहान रहेंगे।

इसके पश्चात 12.30 बजे भिवानी, डेढ़ बजे दादरी, ढाई बजे महेंद्रगढ़, नारनौल यात्रा पहुंचेगी, जहां जसबीर ढिल्लो और विजय पंचगामा को प्रभारी बनाया गया है। शाम साढ़े 4 बजे यात्रा रेवाड़ी पहुंचेगी। जहां पूर्व विधायक रणबीर मंदोला की अगुआई में यात्रा पहुंचेगी। रात्रि विश्राम गुरुग्राम में होगा।

28 दिसंबर को सुबह 9 बजे गुरुग्राम में डॉ. राजपाल, साढ़े 10 बजे फरीदाबाद और साढ़े 11 बजे पलवल में देवेंद्र चौहान यात्रा की अगुआई करेंगे। 12.30 बजे यात्रा मेवात पहुंचेगी जहां रणबीर मंदोला और सुबान खान अगुआई करेंगे। ढाई बजे यात्रा झज्जर पहुंचेगी जहां कपूर राठी व जितेंद्र राठी अगुआई करेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular