Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
Homeस्पोर्ट्सडेविड वॉर्नर के साथ Live मैच में घटी अजीबोगरीब घटना, 2 टुकड़ों...

डेविड वॉर्नर के साथ Live मैच में घटी अजीबोगरीब घटना, 2 टुकड़ों में बंटा बैट – India TV Hindi


Image Source : GETTY
डेविड वॉर्नर: बीबीएल मैच में बल्लेबाजी के दौरान बैट बंटा 2 हिस्सों में।

David Warner Bat Broke In Live Match: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग 2024-25 के 29वें मुकाबले में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली, जिसमें सिडनी थंडर टीम की कप्तानी कर रहे डेविड वॉर्नर का बल्ला बल्लेबाजी के दौरान 2 हिस्सों में बंट गया, जिसे देख स्टेडियम में मौजूद फैंस के अलावा खुद वॉर्नर भी काफी हैरान रह गए। सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेंस की टीम के बीच ये मुकाबला होबार्ट के मैदान पर खेला जा रहा है, जिसमें सिडनी थंडर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 6 विकेट विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए और इसमें वॉर्नर के बल्ले से 66 गेंदों में नाबाद 88 रनों की पारी भी देखने को मिली।

वॉर्नर का बल्ला टूटते ही उनके सिर पर जा लगा

सिडनी थंडर की पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद जिसे रिले मेरेडिथ ने फेंका था उसपर वॉर्नर ने मिड ऑफ की तरफ शॉट खेलने का प्रयास किया जो गेंद सीधे फील्डर के पास गई। वॉर्नर ने इस दौरान बल्ला काफी जोर से घुमाया था जिसपर गेंद लगते ही वह 2 हिस्सों में बंट गया और वह वॉर्नर के सिर पर भी जा लगा। जब वॉर्नर के सिर पर बल्ला लगा तो वह भी काफी चौंक गए। हालांकि बैट बदलने के बाद वॉर्नर ने अपनी पारी की गति को धीमा नहीं पड़ने दिया और अंत में नाबाद पवेलियन लौटे। अपनी 88 रनों की नाबाद पारी में डेविड वॉर्नर ने कुल 7 चौके लगाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 133.33 का देखने को मिला था।

अब तक बीबीएल के इस सीजन जमकर बोला है वॉर्नर का बल्ला

डेविड वॉर्नर ने साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था, जिसके बाद से वह लगातार फ्रेंचाइजी लीग में खेलने पर अपना ध्यान लगा रहे हैं। वॉर्नर बीबीएल के मौजूदा सीजन में बल्ले से काफी शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं, जिसमें उन्होंने 7 मैचों में खेलते हुए 63.20 के औसत से कुल 316 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली है और इस दौरान वह 2 बार नाबाद भी पवेलियन लौटे हैं।

ये भी पढ़ें

भारत में 40 साल से नहीं हुआ जो कारनामा क्या वो कर पाएगा इंग्लैंड, कीर्तिमान रचने का शानदार मौका

IPL 2025 में नहीं मिला कोई खरीदार, अब SA20 के पहले ही मैच में मचाया गदर

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular