मधेपुरा में सदर अस्पताल के डॉक्टर के अपहरण मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सदर थाना क्षेत्र के साहुगढ़ वार्ड संख्या छह निवासी आलोक कुमार का बेटा अनुराग आनंद है। इसकी जानकारी गुरु
.
उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को मधेपुरा सदर अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर स्थापित डॉ पवन कुमार का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया था। बदमाशों ने 1.70 लाख रुपए यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर कराने के बाद उन्हें छोड़ दिया था। घटना के एक दिन बाद पीड़ित डॉक्टर ने सदर थाना में आवेदन देकर प्राथमिक दर्ज कराई थी।
एसपी ने बताया कि कांड को गंभीरता से लेते हुए एएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने 25 सितंबर को तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापेमारी कर कांड में संलिप्त साहुगढ़ वार्ड छह निवासी पूर्व मुखिया आलोक कुमार मुन्ना के बेटे अनुराग आनंद को मधेपुरा के पीएचईडी कॉलोनी से पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
एसपी ने बताया कि अपहरण का मामला सहरसा से जुड़ा हुआ है। डॉ पवन कुमार का सहरसा के किसी व्यक्ति से पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। पैसा वसूलने के लिए उस व्यक्ति ने अनुराग आनंद समेत अन्य लोगों को जिम्मा दिया था। डॉ पवन कुमार मधेपुरा में पोस्टेड है, इसलिए अनुराग आनंद और अन्य दो-तीन लोगों ने मठाही रेलवे ढाला के पास डॉक्टर के कार को रोक कर उनसे लगभग 1.70 लाख रुपए यूपीआई नंबर कर ट्रांसफर करवा लिया।
एसपी ने बताया कि पुलिस उस नंबर को भी ट्रैक कर रही है, जिस पर रुपए ट्रांसफर करवाया गया था। घटना में शामिल मुख्य आरोपी समेत अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इस मामले में डॉ पवन कुमार से भी पूछताछ की जा रही है।