Tuesday, March 18, 2025
Tuesday, March 18, 2025
Homeछत्तीसगढडॉक्टर बने आर्टिस्ट: रायपुर मेडिकल कॉलेज के एनुअल फंक्शन में दिखी...

डॉक्टर बने आर्टिस्ट: रायपुर मेडिकल कॉलेज के एनुअल फंक्शन में दिखी अनोखी क्रिएटिविटी, दीवारों पर की कलाकारी – Raipur News


रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में “स्पंदन: वाइब ऑफ भारत” ललित कला प्रतियोगिता का आयोजन

रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में हर साल की तरह इस बार भी वार्षिकोत्सव के तहत “स्पंदन: वाइब ऑफ भारत” ललित कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

.

इस अनोखे कार्यक्रम में एमबीबीएस छात्रों ने स्टेथोस्कोप छोड़ ब्रश और रंगों से सराबोर दिखाई दिए और दीवारों पर अपनी कलाकारी बिखेरी।

कला और संस्कृति का अनूठा मेल

इस आयोजन में वाल पेंटिंग और “अद्वैत: द फिफ्थ स्ट्रोक” मुख्य आकर्षण रहे। इसमें क्राफ्ट मेकिंग, केनवास पेंटिंग, मॉडल मेकिंग, डूडल आर्ट, रंगोली, मेहंदी, पेबल आर्ट, मेकअप आर्ट, हेयर स्टाइलिंग, लाइव स्केचिंग और फोटोग्राफ़ी जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थीं।

इस कार्यक्रम को MBBS फाइनल ईयर के छात्रों ने आयोजित किया, जिसमें फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स से लेकर फाइनल ईयर तक के छात्रों ने भाग लिया।

अलग-अलग थीम पर प्रतिभागियों ने रंग पेंटिंग्स बनाई।

भारत की कला को दीवारों पर उकेरा

वाल पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों को भारत के चार क्षेत्रों – पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण की कला, खानपान और संस्कृति को चित्रित करने का टास्क दिया गया। इसके तहत चार ग्रुप बनाए गए –

  • आर्टिस्टिक सागा (पूर्व भारत)
  • आर्ट अटैकर्स (उत्तर भारत)
  • सृजनधारा (दक्षिण भारत)
  • ब्रश बैश (पश्चिम भारत)

इसमें “सृजनधारा” टीम ने शानदार प्रदर्शन कर संस्कार गुप्ता और कामिनी ठाकुर के नेतृत्व में पहला स्थान हासिल किया।

आयोजन के दौरान मेडिकल कॉलेज से सभी प्रोफेसर, प्रतिभागी और मौजूद रहे

आयोजन के दौरान मेडिकल कॉलेज से सभी प्रोफेसर, प्रतिभागी और मौजूद रहे

कला प्रेमियों सभी आर्ट देखने जा सकते हैं मेडिकल कॉलेज

मेडिकल के छात्रों द्वारा बनाई गई इन कलाकृतियों की प्रदर्शनी पूरे मार्च महीने तक आम जनता के लिए भी खुली रहेगी। लोग कार्यालयीन समय में इन चित्रों और कला को देख सकते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंदू चटर्जी और विशेष अतिथि केके अग्रवाल ने शिरकत की। दोनों ही इस प्रतियोगिता के निर्णायक भी रहे।

यहां देखें डॉक्टर्स की बनाई पेंटिग्स…..



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular