Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeहरियाणाडॉगी की मौत पर इमोशनल हुईं सपना चौधरी: हरियाणवी डांसर बोलीं-...

डॉगी की मौत पर इमोशनल हुईं सपना चौधरी: हरियाणवी डांसर बोलीं- क्वीन जानवर नहीं परिवार की शान थी, बेटे को चलना सिखाया – Charkhi dadri News


सपना चौधरी अपनी डॉगी क्वीन से बेहद प्यार करती थीं।

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने डॉगी की मौत पर इमोशनल हो गईं। उनके पति वीर साहू और सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर डॉगी को मिट्‌टी देने की वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “क्वीन जानवर नहीं परिवार की शान थी। उसने हमारे बेटे को चलना सिखाया। ये हमें सबसे ज्यादा

.

बता दें कि सपना चौधरी हरियाणा की मशहूर डांसर हैं। हरियाणवी गीतों पर उनके स्टेज शो में भारी भीड़ जुटती है। इसके अलावा वह टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं, जिसे बॉलीवुड एक्टर सलमान खान होस्ट करते हैं।

सपना चौधरी के पति वीर साहू ने डॉगी क्वीन का फूल माला डालकर अंतिम क्रियाकर्म किया।

डॉगी की मौत पर सपना चौधरी-वीर साहू की 2 अहम बातें…

1. बेटे को पीठ पर बैठाकर घुमाया क्वीन हमारे साहू परिवार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थी। उसने हमारे बेटे पोरस को सहारा देकर चलना सिखाया और पीठ पर बैठाकर घुमाया। मेरे ‘खलनायक’ गीत में भी क्वीन की भूमिका थी। पोरस की मां सपना चौधरी को तो वह सबसे अधिक प्यारी थी। जब पोरस पूछेगा, “पापा, क्वीन कहां गई?”, तो जवाब देना कठिन होगा।

2. 11 साल की थी क्वीन, रानी की तरह विदा हुई उसकी आयु लगभग 11 वर्ष थी और वह एक रानी की तरह जीवन जी और रानी की तरह ही विदा हुई। प्रकृति के पंचतत्वों को प्रकृति को समर्पित। यही जीवन की वास्तविकता है। मनुष्य स्वार्थी है, वह अपनी खुशी के लिए दूसरों को पशु बनाकर रखना पसंद करता है। निर्मल हृदय से प्रार्थना करें कि प्रभु क्वीन को मुक्ति दें और अपने चरणों में स्थान दें। यही सर्वोच्च सुख है।

24 जनवरी 2020 को सपना-वीर ने गुपचुप शादी की सपना हरियाणवी सिंगर वीर साहू के साथ शादी के चलते सुर्खियों में रहीं। वीर साहू ने फेसबुक पर खुलासा किया था कि उनकी शादी सपना से हो गई है और सपना एक बेटे की मां भी बन गई हैं। 24 जनवरी 2020 को दोनों ने गुपचुप तरीके से मंदिर में शादी की थी।

हालांकि, बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि परिवार में मौत होने की वजह से वे प्रशंसकों के साथ खुशियां साझा नहीं कर पाए थे। इसके साथ ही गर्भवती होने की खबरों पर सपना को ट्रोल करने वालों पर भड़कते हुए उन्होंने कहा था कि किसी के निजी जीवन में लोगों का हस्तक्षेप बिल्कुल भी ठीक नहीं है। हमने अपनी इच्छा से शादी की है। लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।

सपना चौधरी और वीर साहू की 24 जनवरी 2020 को शादी हुई थी।

सपना चौधरी और वीर साहू की 24 जनवरी 2020 को शादी हुई थी।

सपना चौधरी की मौत की उड़ी थी अफवाह 3 साल पहले सोशल मीडिया पर सपना की मौत की अफवाह उड़ी थी। इसमें कहा गया कि सिरसा में हुए एक सड़क हादसे में सपना की जान चली गई है। यह खबर आते ही उनके घरवाले और फैंस परेशान हो उठे थे।

इसे लेकर सपना ने एक इंटरव्यू में कहा, “मेरी मौत की अफवाह से मेरे परिवार वाले बहुत परेशान हो गए थे। सब कॉल पर कॉल कर मेरा हालचाल जान रहे थे। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं इससे कैसे डील करूं? इस प्रोफेशन में हमें कई तरह की अफवाहों से जूझना पड़ता है, लेकिन इस तरह की अफवाहें बेहद अजीब होती हैं।

सोचिए, किसी के मां-बाप से कॉल कर कोई पूछे कि क्या आपकी बेटी का निधन हो गया तो उन्हें कैसा लगेगा? शायद कोई सिंगर थी जिसकी डेथ हो गई थी और लोग उससे कंफ्यूज हो गए…पता नहीं। यह बेहद दुखद है कि किसी आर्टिस्ट का निधन हो गया, लेकिन मुझे लगता है कि अच्छा होता अगर यह कंफ्यूजन न हुआ होता।”

===================

ये खबर भी पढ़ें :-

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने लगाई महाकुंभ में डुबकी:प्रयागराज में संगम में नाव में घूमती दिखीं

मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने प्रयागराज में हुए महाकुंभ में डुबकी लगाई थी। वह नाव पर बैठी नजर आईं। इसके बाद सपना ने त्रिवेणी में स्नान किया। यहां सपना चौधरी जय मां गंगा, यमुना, सरस्वती, हर–हर गंगे, जय महादेव कहती हुई नजर आईं। सपना ने महाकुंभ में स्नान का 30 सेकेंड का वीडियो जारी किया था। पढ़ें पूरी खबर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular