शहर में डॉग बाइट के मामले गर्मी की दस्तक के साथ बढ़ने लगे हैं। सोमवार को न्यू जेएएच के पीएसएम विभाग, जिला अस्पताल मुरार और सिविल अस्पताल हजीरा में डॉग बाइट के 439 मरीज आए, जिन्हें एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगाए गए। शहर में आवारा जानवर लोगों को अपना शिकार
.
आए दिन कोई न कोई मरीज इन आवारा जानवरों के काटने के कारण घायल होकर अस्पताल पहुंच रहा है। जिला अस्पताल मुरार में डॉग बाइट के सबसे अधिक 190 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। उधर न्यू जेएएच के पीएसएम विभाग में जहां डॉग बाइट के 127मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इसी तरह सिविल अस्पताल हजीरा में डॉग बाइट के 122 मरीज आए। इन मरीजों को एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगाए गए।