मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पटना से लॉन्च किए गए डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान की शुरुआत मोतिहारी में भी हो गई। मोतिहारी के रुलही पंचायत के मुसहर टोला स्थित सामुदायिक भवन में इस अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और पुलिस अधीक्ष
.
अभियान के तहत सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर 22 विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए, जिनमें विभिन्न योजनाओं की जानकारी और सेवाएं दी जा रही हैं।
विकास से हर टोला को जोड़ने का प्लान
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति बहुल टोलों का समावेशी विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले के करीब 2000 महादलित टोलों में यह अभियान 20 जून तक चलेगा। हर बुधवार और शनिवार को कैंप लगाए जाएंगे।
इन सेवाओं का मिलेगा लाभ
शिविरों में लाभार्थियों को राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और बिजली कनेक्शन जैसी जरूरी सुविधाएं दी जा रही हैं।
एसपी का साइबर क्राइम से बचाव का संदेश
कार्यक्रम में मौजूद पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने उपस्थित लोगों को साइबर क्राइम से बचने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोए हुए मोबाइल को वापस पाने की प्रक्रिया की भी जानकारी दी।
डीएम ने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से घर-घर सर्वे किया जा रहा है ताकि यह पता चल सके कि किन लाभार्थियों को अब तक योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका है। उनका नाम दर्ज कर तुरंत प्रक्रिया शुरू की जा रही है।