मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थी।
सागर की डॉ. हरिसिंह गौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में सोमवार को विधि विभाग के विद्यार्थियों ने धरना प्रदर्शन किया। वे मांगों को लेकर प्रशासनिक भवन पहुंचे। उन्होंने कुलपति से मिलने की बात कही। कुलपति मिलने के लिए नहीं आईं तो विद्यार्थी प्रशासनिक गेट पर धरने
.
विधि विभाग के विद्यार्थियों ने कहा कि विश्वविद्यालय शैक्षणिक क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है। लेकिन हमें यह कहते हुए दुख है कि विधि विभाग को बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त नहीं है। जिस कारण विधि के विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया की मान्यता नहीं होने से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप, प्रतियोगी परीक्षाओं और रोजगार में कई कठिनाइयां हो रही हैं। इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
विश्वविद्यालय के प्रशासनिक गेट पर बैठकर प्रदर्शन करते विद्यार्थी।
स्टूडेंट्स ने मांग करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन विधि विभाग को जल्द बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त कराने की प्रक्रिया शुरू कराए। इसके लिए प्रतिनिधि मंडल बनाया जाए। जिसमें विद्यार्थियों को भी शामिल किया जाए। यदि जल्द यह प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो विद्यार्थी बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।