जालंधर| केएमवी के कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशंस विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रवि खुराना ने हाल को भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय द्वारा सिस्टम एंड मेथड फॉर सिलेक्टिंग क्वालिटी-बेस्ड क्लाउड सिम्युलेटर्स के लिए पेटेंट प्रदान किया गया है। उनकी यह नवाचा
.
डॉ. खुराना की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर प्रकाशित दो पुस्तकें एआई जैसे तेजी से विकसित हो रहे कंप्यूटर साइंस क्षेत्र में उनकी गहरी विशेषज्ञता और समझ को प्रकट करती हैं। इस मौके पर प्राचार्या डॉ. अतीमा शर्मा द्विवेदी ने डॉ. खुराना की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। डॉ. रवि खुराना।