Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeछत्तीसगढडोंगरगढ़ में ज्योत विसर्जन के साथ नवरात्रि का समापन: मां बम्लेश्वरी...

डोंगरगढ़ में ज्योत विसर्जन के साथ नवरात्रि का समापन: मां बम्लेश्वरी दरबार में 8429 कलश जले थे; मुंबई-हावड़ा मार्ग पर 3 घंटे का ब्लॉक रहा – Khairagarh News



डोंगरगढ़ में चैत्र नवरात्रि का समापन भव्य विसर्जन के साथ हुआ। रविवार की देर रात महावीर तालाब में ज्योत का विसर्जन किया गया। इस बार कुल 8429 ज्योत कलश प्रज्ज्वलित हुए। इनमें ऊपर मंदिर में 7455, नीचे मंदिर में 905 और शीतला माता मंदिर में 69 कलश शामिल थ

.

विशेष बात यह रही कि अमेरिका, दुबई, कनाडा, न्यू जर्सी और कतर जैसे देशों से भी भक्तों ने मां के लिए ज्योत जलवाई। विसर्जन कार्यक्रम रात से लेकर तीन बजे तक चला। सैकड़ों महिलाएं सिर पर ज्योत लेकर मंदिर से तालाब तक गईं।

ज्योत यात्रा नीचे बम्लेश्वरी मंदिर से शुरू हुई। यह रेल ट्रैक और शीतला मंदिर होते हुए महावीर तालाब तक पहुंची। शीतला मंदिर में परंपरागत ‘माई ज्योत’ की भेंट की गई। यह सालों पुरानी परंपरा है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए रेलवे ने मुंबई-हावड़ा मार्ग पर 3 घंटे का ब्लॉक लिया। पूरे नवरात्रि में महाराष्ट्र के सालेकसा से आए शहनाई वादकों ने भक्ति संगीत से माहौल को भक्तिमय बनाया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular