डायमंड जुबली जम्बूरी में भाग लेने के लिए औरैया के स्काउट-गाइड बच्चे रवाना हुए।
तमिलनाडु के जिचुरापल्ली में आयोजित होने वाली डायमंड जुबली जम्बूरी में भाग लेने के लिए औरैया के स्काउट-गाइड बच्चों को बुधवार को नगर पालिका इंटर कॉलेज से विदाई दी गई। इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में देशभर से स्काउट-गाइड के बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
.
कार्यक्रम में सहायक प्रादेशिक कमिश्नर जय प्रकाश दक्ष, जिला आयुक्त सुनील कुमार मिश्रा समेत कई अधिकारियों ने बच्चों को माला पहनाकर सम्मानित किया। प्रतिभागी बच्चों को विशेष ट्रैक सूट प्रदान किए गए और यूनिट लीडर स्वराज कुमारी और विशाल दुबे को उनके साथ भेजा गया।
डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि यह आयोजन बच्चों के व्यक्तित्व विकास और जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने का सुनहरा अवसर है। जम्बूरी में योग प्रतियोगिता के साथ विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
बच्चों में दिखा जबरदस्त उत्साह टीम में सबसे कम उम्र के प्रतिभागी, प्राथमिक विद्यालय बजाजा के छात्र सागर गुप्ता को विद्यालय की प्रधानाध्यापक बीना मिश्रा और एसआरजी सुभाष रंजन द्विवेदी ने तिलक लगाकर विदा किया। प्रतिभागी बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखा गया, जिन्होंने इसे अपनी योग्यता प्रदर्शित करने का बेहतरीन अवसर बताया। अभिभावकों और शिक्षकों ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और उनकी सफलता की कामना की।