पंजाब पुलिस की तरफ से जब्त हेरोइन।
सीमा पार ड्रग तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत भारत पाकिस्तान के सरहदी जिले तरनतारन से एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने झबाल क्षेत्र से अमरजोत सिंह उर्फ जोटा नामक एक सक्रिय ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके प
.
डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि तरनतारन पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अमरजोत सिंह के संबंध विदेशी ड्रग हैंडलरों से थे। वह एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा था जो पाकिस्तान के रास्ते पंजाब में नशीले पदार्थों की तस्करी करता था। पुलिस को शक है कि अमरजोत राज्य में ड्रग्स की सप्लाई की एक अहम कड़ी था, और उसके जरिए कई युवाओं तक नशा पहुंच रहा था।
डीजीपी गौरव यादव।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज, गहन जांच जारी
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस) अधिनियम के तहत थाना सिटी, तरनतारन में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब उसकी फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकिंग (यानी किससे ड्रग्स लेता था और किन-किन को आगे सप्लाई करता था) की गहनता से जांच कर रही है। इसके लिए आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके मोबाइल व डिजिटल उपकरणों की भी फॉरेंसिक जांच करवाई जा रही है।
कॉल डिटेल्स खंगाल रही पुलिस
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अमरजोत सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब जांच एजेंसियां उसकी कॉल डिटेल्स और ट्रैवेल हिस्ट्री खंगाल रही हैं ताकि विदेश में बैठे उसके आकाओं और स्थानीय नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। इस मामले में जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।