Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeपंजाबतरनतारन में बंधकर बनाकर परिवार से लूट: 1.50 लाख कैश, गहने-कार...

तरनतारन में बंधकर बनाकर परिवार से लूट: 1.50 लाख कैश, गहने-कार लेकर बदमाश फरार, पिस्टल दिखाकर वारदात की – tarn-taran News



तरनतारन में देर रात एक परिवार को बंधक बनाकर 1.50 लाख कैश एक रायफल, गहने और कार लेकर फरार हो गए। घर के मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुंची और जान शुरू कर दी।

.

रंजीत सिंह निवासी मानोचाहल कलां ने बताया कि गांव में वे कई सालों से डेयरी का काम कर रहे हैं। रात को उनके घर रिश्तेदार आए हुए थे। रात लगभग 1:30 बजे घर का मुख्य दरवाजा खटखटाना की आवाज सुनी तो हुए कमरे से बाहर बरामदे में आए। इसी दौरान बरामदे में छिपे आधा दर्जन के लगभग हथियार बंद ने उन पर पिस्तौल तान दी और उन्हें घर के अंदर ले गए, जहां उनके रिश्तेदारों और उनके पूरे परिवार को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया गया।

इसके बाद लुटेरे घर में रखी नकदी-गहने, राइफल और रिश्तेदारों की स्विफ्ट कर लेकर फरार हो गए, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। वहीं एसपी इन्वेस्टिगेशन अजयराज सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल लुटेरों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है और टेक्निकल सपोर्ट का भी सहारा लिया जा रहा है। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular