गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पुलिस ने 5 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने तस्करी किए जाने वाले कार में भाजपा नेता की फर्जी नेम प्लेट का इस्तेमाल किया था। मामले में दो आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
.
जानकारी के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भनवारटंक रोड के जोबाटोला के पास से दो कारों में तस्करी किए जा रहे 73 किलो गांजे के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में गांजा तस्करों कार में भाजपा नेता की फर्जी नेम प्लेट का इस्तेमाल किया।
कार में फर्जी नेम प्लेट का इस्तेमाल
एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने बताया कि, तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए एक कार पर भाजपा नेता की फर्जी नेम प्लेट लगा रखी थी। आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर अनूपपुर की ओर जा रहे थे। पुलिस ने मौके से दो कारें और गांजा समेत कुल 21 लाख 68 हजार 840 रुपए का माल जब्त किया है।
सूचना के बाद की गई कार्रवाई
पुलिस को बिलासपुर की तरफ से पेंड्रा की ओर आ रही दो संदिग्ध कारों की सूचना मिली थी। इस पर उच्च अधिकारियों को सूचित कर तत्काल कार्रवाई की गई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।