कानपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कानपुर की बड़ी ईदगाह के भीतर नमाज पढ़ते हुए लोग ।
कानपुर में बड़ी ईदगाह में दो शिफ्टों में नमाज अदा की गई जिसमें तकरीबन तीन लाख लोगों ने ईदगाह के भीतर नमाज अदा की। मुल्क की सलामती की दुआ की गई और शहर में अमन चैन बरकरार बनाएं रखने की दुआ लोगों ने मांगी। ईद की नमाज में बड़ी ईदगाह कि वह 20 खूबसूरत तस्वीर, जिन्हें देखकर कानपुर शहर की ईद की मुबारकबाद देने के साथ ही नन्हे बच्चे गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं एक दूसरे को देते हुए नजर आए। वहीं नमाज के बाद दुआओं को मांगते हुए बुजुर्गों की आंखों से आंसू छलक आए। इसके साथ ही कानपुर शहर के पुलिस अधिकारी और जिलाधिकारी ईद की मुबारकबाद देते हुए लोगों को नजर आए…
देखिए इन 20 तस्वीरों में कानपुर में ईद की नमाज …

नमाज अदा करके बड़ी ईदगाह से बाहर निकलते हुए लोग ।

छोटे बच्चे नमाज के बाद गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हुए ।

ईदगाह से नमाज अदा करके बार निकलते हुए लोगों की ड्रोन से तस्वीर ।

छोटा बच्चा नमाज के बाद अपने पिता के साथ दुआ करते हुए ।










