Friday, May 2, 2025
Friday, May 2, 2025
Homeछत्तीसगढतांदुला डेम में मछुआरे की नाव डूबी...19 घंटे से लापता: बालोद...

तांदुला डेम में मछुआरे की नाव डूबी…19 घंटे से लापता: बालोद में तेज आंधी-तूफान में उठी लहरें; तलाश में जुटी NDRF की टीम – Balod News


बालोद जिले के तांदुला जलाशय में गुरुवार शाम तेज आंधी-तूफान के कारण एक मछुआरे की नाव पलट गई। नाव में सवार बोरिद गांव निवासी सोमन कुमार निषाद (40) लापता हो गया है। 19 घंटे बाद भी युवक का पता नहीं चल सका।

.

उसे खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू अभियान चला रही है। जानकारी के मुताबिक, सोमन निषाद रोज की तरह गुरुवार शाम मछली पकड़ने तांदुला डेम गया था। करीब शाम 5 बजे अचानक तेज आंधी और तूफान शुरू हो गया।

जिससे जलाशय में बड़ी-बड़ी लहरें उठने लगीं। कई मछुआरे किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकल आए। लेकिन सोमन की नाव लहरों की चपेट में आकर डूब गई।

रेस्क्यू के लिए निकली टीम

घर नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन में निकले

रात 8 बजे तक इलाके में तेज आंधी और बारिश होती रही। जब देर रात तक सोमन घर नहीं लौटा तो परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

शुक्रवार सुबह से ही ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद प्रशासन ने एनडीआरएफ को बुलाया। सुबह 11 बजे से गोताखोरों की टीम ने जलाशय में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular