जमुई के लगमा नहर के पास स्थित तालाब में डूबने से 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना तालाब के किनारे खेलने के दौरान हुई। मृतक बच्ची की पहचान शहर के महिसौडी चौक निवासी चंदन साव की 7 वर्षीय पुत्री आरोही कुमारी के रूप में की गई है।
.
घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। मामले की छानबीन की जा रहे है। जानकारी मृतका बच्ची के चंदन साव ने दी। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे परिजन।
खेलने के दौरान हादसा
बच्ची के पिता चंदन साव ने बताया कि उसकी 7 वर्षीय पुत्री आरोही कुमारी कुछ बच्चों के साथ घर के पास खेल रही थी। तभी खेलते खेलते वह पास के तालाब के और चली गई। गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। टाउन थाना अवर निरीक्षक पवन कुमार ठाकुर परिजनों से मिलने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे। परिजनों से मिलकर उन्हें संतावना दिया।
आगे बताया कि तालाब में डूबने से एक बच्ची की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद आगे की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।