बक्सर के पीसी कॉलेज के पास स्थित ज्योति मैरेज हॉल में मंगलवार देर रात 1 बजे तिलक समारोह के दौरान जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई। फायरिंग में सोंधीला गांव निवासी अभय कुमार सिन्हा (40) को गोली लग गई। यह
.
घायल को आनन-फानन में निजी हॉस्पिटल गोलंबर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में ऑपरेशन कर गोली निकाली गई। फिलहाल, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
करीब 20 से 22 राउंड चलीं गोलियां
मामला ज्योति मैरेज हॉल का है, जहां अभय कुमार सिन्हा एक तिलक समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते फायरिंग में तब्दील हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच करीब 20 से 22 राउंड गोलियां चलीं, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
घायल अभय सिन्हा का निजी अस्पताल में इलाज जारी
घायल का अस्पताल में इलाज जारी
फायरिंग के दौरान वहां मौजूद अभय सिन्हा की जांघ में गोली लग गई। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें फौरन निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने ऑपरेशन कर गोली निकाली।
डॉक्टर राजीव कुमार झा ने बताया कि घायल को रात करीब 1 बजे अस्पताल लाया गया था और अब उनकी हालत खतरे से बाहर है।
पुलिस का दावा, पुरानी रंजिश का मामला
घटना के संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार का कहना है कि घटनास्थल पर केवल 4 से 5 राउंड फायरिंग की पुष्टि हुई है। हालांकि, स्थानीय लोग इसे दो कुख्यात गिरोहों की पुरानी रंजिश का नतीजा मान रहे हैं।
जांच में जुटी पुलिस, एक संदिग्ध हिरासत में
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ धीरज कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल के बयान के लिए एक टीम को अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बयान के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि गोली किसने और क्यों चलाई।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।