टाउन हॉल में डीसी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
धनबाद में ईद, रामनवमी और सरहुल पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। टाउन हॉल में डीसी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
.
नियमों के उल्लंघन पर समिति के अध्यक्ष और सचिव पर सीधी कार्रवाई
डीसी ने स्पष्ट किया कि रामनवमी के जुलूस में डीजे की अनुमति नहीं होगी। केवल साउंड सिस्टम की इजाजत दी जाएगी। अखाड़ा समितियों को अश्लील गानों पर पूर्ण प्रतिबंध का पालन करना होगा। नियमों का उल्लंघन करने पर समिति के अध्यक्ष और सचिव पर सीधी कार्रवाई होगी।
प्रशासन ने निर्देश दिया है कि बिना लाइसेंस वाली अखाड़ा समितियां जुलूस नहीं निकाल सकेंगी। सभी अखाड़ों को निर्धारित समय पर शुरू और समाप्त करना होगा। किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका पर स्थानीय पुलिस को तुरंत सूचित करना होगा।
अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की
शांति समिति के सदस्यों ने बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। इनमें सड़कों की मरम्मत, अतिक्रमण हटाना, पेयजल व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, टीओपी की कार्यप्रणाली और चेक पोस्ट की स्थापना शामिल हैं। जिला प्रशासन ने इन सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।
ईद के मौके पर नमाज के दौरान पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सिटी एसपी अजीत कुमार ने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। गर्मी को देखते हुए प्रशासन पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था भी सुनिश्चित करेगा।