Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeबिहारतीन दिवसीय लोरिक महोत्सव में दंगल प्रतियोगिता: सुपौल में सांस्कृतिक कार्यक्रम...

तीन दिवसीय लोरिक महोत्सव में दंगल प्रतियोगिता: सुपौल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कलाकारों ने दी संगीत की प्रस्तुति – Supaul News


सुपौल के मां वन देवी हरदी दुर्गास्थान सह लोरिक धाम में कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय लोरिक महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को दंगल कुश्ती प्रतियोगिता और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आ

.

दंगल में देश के विभिन्न राज्यों और नेपाल से आए पहलवानों ने अपने दांव-पेंच का प्रदर्शन किया। प्रमुख मुकाबलों में अयोध्या के बाबा रामदास ने मध्यप्रदेश के सुरेंद्र सिंह को कड़े मुकाबले में हराया। बक्सर के मोनू पहलवान ने राजस्थान के शैतान सिंह को पराजित किया, जबकि हरियाणा के हैप्पी पहलवान ने एमपी के बग्गर को मात दी। सबसे रोचक मुकाबला नेपाल के हरिहर थापा और राजस्थान के हलचल पहलवान के बीच हुआ, जिसमें हरिहर ने जीत दर्ज की।

चंदन और अंकित के बीच का मुकाबला ड्रॉ

बनारस के चंदन और गाजीपुर के अंकित के बीच का मुकाबला ड्रॉ रहा। इस कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ एडीएम राशिद कलीम अंसारी और अन्य अधिकारियों ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया। दंगल के बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शकों का मन मोह लिया। प्रसिद्ध कलाकारों ने नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।

महोत्सव में जिला प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। वीर लोरिक महोत्सव ने कला, संस्कृति और परंपरा को एक साथ जीवंत करने का अनूठा मंच प्रदान किया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular