Thursday, April 3, 2025
Thursday, April 3, 2025
Homeराज्य-शहरतीन माह पूर्व ई-बाइक में हुआ था ब्लास्ट: शो-रूम संचालक पर...

तीन माह पूर्व ई-बाइक में हुआ था ब्लास्ट: शो-रूम संचालक पर गैर इरादतन हत्या का केस; 11 साल की बच्ची की हुई थी मौत – Ratlam News



हादसे में ई-बाइक व एक्टिवा पूरी तरह से जल गई थी। (फाइल फोटो)

रतलाम में तीन माह पूर्व ई बाइक में चार्जिंग के दौरान धमाके से घर में आग लगने के बाद 11 साल की बच्ची की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने ई-बाइक शो-रूम संचालक इब्राहिम पिता आबिद हुसैन पेटलावदवाला निवासी चांदनी चौक रतलाम के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का

.

बता दें कि, 4 जनवरी की रात शहर के थाना औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत पीएंडटी कॉलोनी निवासी भागवत मोरे के घर के आगे के कमरे में रखी ई-बाइक (इलेक्ट्रिक स्कूटर) में ब्लास्ट हो गया। इससे घर में आग लग गई थी। आग में भागवत मोरे झुलस गए थे। उनकी नातिन अंतरा पिता दीपक चौधरी निवासी वड़ोदरा (गुजरात) भी झुलस गई थी। मेडिकल कॉलेज ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। जबकि, भागवत मोरे को रतलाम के बाद इंदौर रेफर किया था।

घटना के बाद पुलिस ने मित्र निवास रोड स्थित ई-बाइक शो-रूम संचालक व कंपनी को को नोटिस दिया था। थाना प्रभारी गौतम मुनेंद्र ने बताया की जांच के बाद शो-रूम संचालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 106(1), 125(a) के तहत केस दर्ज कर लिया है।

मां के साथ गुजरात से आई थी

नातिन अंतरा अपनी मां के साथ वड़ोदरा (गुजरात) से रतलाम अपने नाना भागवत मोरे के यहां आई थी। जिस रात हादसा हुआ था उसके अगले दिन वह अपनी मां के साथ वापस वडोदरा जाने वाली थी। लेकिन इसके पहले ही हादसा हो गया। हादसे में नातिन अंतरा धुएं के कारण बेहोश हो गई थी। कई जगह से जल भी गई थी।

हादसे के दो दिन पहले सुधरवाई थी

हादसे के समय परिजनों ने बताया था कि कमरे में आगे पोर्च में जुपिटर और ई-बाइक रखी हुई थी। ई-बाइक चार्ज हो रही थी। चार्जिंग के दौरान ई बाइक में आग लगी जिसने पास खड़े दूसरे वाहन और फिर पूरे घर को चपेट में ले लिया।

परिजन जब जागे तो वे आग से घिरे थे किसी तरह वे बाहर आए लेकिन अंतरा अंदर ही रह गई। जब तक उसे बाहर लाया जाता दम घुटने से उसकी मौत हो गई थी। हादसे में अंतरा की कजिन लावण्या (12) भी झुलसी थी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular