भूत-प्रेत का डर दिखाकर ठगी करने वाले तीन आरोपी कोंडागांव से पकड़ाए
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में भूत-प्रेत का डर दिखाकर एक परिवार से ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने एक परिवार के मुखिया लखमूराम नेताम को बताया कि उनकी पत्नी और बेटी के शरीर में मृत आत्मा का साया है। उन्होंने लखमूराम और यह क
.
डर का फायदा उठाकर ठगों ने 81,500 रुपए की ठगी कर ली और बाद में और अधिक धन और सामान की मांग करने लगे। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14.42 लाख रुपए की सामग्री बरामद की है। यह मामला थाना फरसगांव का है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित लखमूराम नेताम कोंडागांव के डिहीपारा, गट्टीपलना का रहने वाला है। वो किसी सरकारी काम से अपनी कार से कोंडागांव जा रहा था।
ठगों ने पीड़ित की कार से खुद की कार लगाकर उसे रोका
जब वे भैरव मंदिर, फरसगांव के पास पहुंचा, तो एक सफेद रंग की फॉक्सवैगन कार (CG 04 QB 9221) में सवार तीन अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी रोकने का प्रयास किया। जब लखमूराम ने अपनी कार नहीं रोकी, तो आरोपियों ने अपनी गाड़ी जबरन उनकी कार के सामने लगा दी, जिससे उन्हें रुकना पड़ा।
आरोपियों ने खुद को ज्योतिषी और तांत्रिक विद्या का जानकार बताया और कहा कि उन्हें लखमूराम के घर में बड़ी समस्या दिख रही है। उन्होंने पीड़ित से पूछा कि आए दिन तुम्हारी पत्नी और बेटी की तबीयत खराब रहती है। पीड़ित जालसाज की बातों पर भरोसा होने लगा।
जालसाजों ने पीड़ित को डराते हुए बताया कि उनकी पत्नी और बेटी पर मृत आत्मा का वास हो चुका है, इस वजह से दोनों की तबीयत आए दिन खराब रहती है। अगर समय रहते इसका उपाय नहीं किया गया तो हत्या या आत्महत्या जैसी घटना हो सकती है।
जालसाजों की बातों में आकर लखमूराम ने इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए उपाय पूछा।
ठगों ने दिए ताबीज, कहा- पहनने से सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी
इस पर आरोपियों ने लखमूराम को विश्वास में लेते हुए तंत्र-मंत्र करते किए और अपने बैग से दो काले ताबीज निकालकर दिए। उन्होंने दावा किया कि यह ताबीज पहनने से घर की सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। इस झांसे में आकर पीड़ित ने डर के कारण आरोपियों को 81,500 रुपए नगद दे दिए।
पहली बार ठगी में सफल होने के बाद आरोपियों का लालच बढ़ गया। अगले ही दिन उन्होंने लखमूराम को दोबारा फोन कर कहा कि समस्या पूरी तरह खत्म करने के लिए और अनुष्ठान करना होगा। इसके लिए उन्होंने फिर से 80,000 रुपए नगद, 5 किलो मिठाई, सोने के गहने, चावल और सिंदूर लाने की मांग की।

पीड़ित को ठगी का अहसास होने पर की शिकायत
लखमूराम को धीरे-धीरे ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की।
पुलिस ने ऐसे पकड़ा ठगों को लखमूराम की शिकायत पर थाना फरसगांव में ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस को आरोपियों के फोन लोकेशन और कार की जानकारी मिली। त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में बिलासपुर के चाटीडिह से 37 वर्षीय इब्राहिम अली, कोरबा के उरगा से 27 वर्षीय तालिब हुसैन और रायगढ़ के राजीव गांधी नगर से 27 वर्षीय नजर हुसैन शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों से कुल 14.42 लाख की सामान जब्त किया है। इसमें 61,000 रुपए नकद, तीन मोबाइल फोन, एक मारुति कार, 105 नग नकली पत्थर, 20 नग ताबीज-बिल्ला, 20 नग नुकीली कीलें और अन्य सामान शामिल है। तालिब हुसैन से 21,000 रुपए नकद और 34,000 का मोबाइल, नजर हुसैन से 20,000 रुपए नकद और 37,000 का मोबाइल तथा इब्राहिम अली से 20,000 रुपए नकद और एक सैमसंग मोबाइल बरामद किया गया।