Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeविदेशतुर्किए में टेक ऑफ करते वक्त हॉस्पिटल से टकराया हेलिकॉप्टर: दो...

तुर्किए में टेक ऑफ करते वक्त हॉस्पिटल से टकराया हेलिकॉप्टर: दो पायलट समेत 4 लोगों की मौत, घने कोहरे की वजह से हुआ हादसा


अंकारा10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
हेलिकॉप्टर क्रैश में दो पायलट, एक डॉक्टर और एक कर्मचारी की मौत हो गई है। तस्वीर- सोशल मीडिया - Dainik Bhaskar

हेलिकॉप्टर क्रैश में दो पायलट, एक डॉक्टर और एक कर्मचारी की मौत हो गई है। तस्वीर- सोशल मीडिया

तुर्किए के मुगला प्रांत में रविवार को एक हेलिकॉप्टर क्रैश में दो पायलट और एक डॉक्टर समेत 4 लोगों की मौत हो गई। मुगला के गवर्नर अब्दुल्ला एरिन ने AFP को बताया कि घने कोहरे की वजह से हेलिकॉप्टर पास ही मौजूद एक अस्पताल की चौथी मंजिल से टकरा गया। मामले की जांच अभी जारी है।

हेलिकॉप्टर ने मुगला से अंताल्या शहर के लिए उड़ान भरी थी। इस घटना का वीडियो और कई तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल हैं। इन तस्वीरों में हेलिकॉप्टर का मलबा हॉस्पिटल के पास बिखरा हुआ नजर आ रहा है।

हेलिकॉप्टर ने तुर्किये के मुगला से अंताल्या के लिए टेक ऑफ किया था लेकिन घने कोहरे की वजह से यह क्रैश हो गया।

हेलिकॉप्टर ने तुर्किये के मुगला से अंताल्या के लिए टेक ऑफ किया था लेकिन घने कोहरे की वजह से यह क्रैश हो गया।

हादसे के बाद हेलिकॉप्टर का मलबा हॉस्पिटल के पास मौजूद मैदान में ही बिखर गया।

हादसे के बाद हेलिकॉप्टर का मलबा हॉस्पिटल के पास मौजूद मैदान में ही बिखर गया।

हादसे में हॉस्पिटल की चौथी मंजिल को नुकसान पहुंचा है, हालांकि हॉस्पिटल के अंदर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

हादसे में हॉस्पिटल की चौथी मंजिल को नुकसान पहुंचा है, हालांकि हॉस्पिटल के अंदर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अभी तक की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में प्लेन में सवार लोगों के अलावा किसी और को नुकसान नहीं पहुंचा है। घटनास्थल पर लगे कैमरे की CCTV फुटेज भी सामने आई है। हादसे के बाद रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच कर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा।

नए पायलेट्स के लिए कई बार जानलेवा होता है कोहरा

अमेरिका की नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक कोहरे में उड़ान भरना अनुभवी पायलेटों के लिए काफी मुश्किल होता। ऐसे में नए पायलेट्स के लिए तो यह कई बार जानलेवा साबित होता है। हर साल कोहरे और मौसम संबंधी विमान घटनाओं की वजह से लगभग 400 लोगों की मौत होती है।

तुर्किए में इसी महीने हेलिकॉप्टर टक्कर में गई थी 6 लोगों की जान

इससे पहले तुर्किए में 9 दिसंबर को प्रांत इस्पार्टा में दो मिलिट्री हेलिकॉप्टरों की टक्कर में सेना के 6 जवानों की मौत हो गई थी। यह दुर्घटना डेली रूटीन की ट्रेनिंग उड़ान के दौरान हुई थी। मरने वालों में एक ब्रिगेडियर जनरल भी शामिल थे। अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि यह हादसा किस वजह से हुआ था।

————————————–

यह खबर भी पढ़ें…

तुर्किये में एयरोस्पेस कंपनी पर हमला, 5 की मौत:पहले बम ब्लास्ट किया, फिर महिला समेत 2 हमलावरों ने फायरिंग की; टैक्सी में पहुंचे थे

तुर्किये में एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी TUSAS पर बुधवार, 23 अक्टूबर को हमला हुआ। इस हमले में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 14 घायल हैं। हमला भारतीय समय के मुताबिक शाम 6:30 बजे हुआ। यहां पढ़ें पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular