Saturday, May 24, 2025
Saturday, May 24, 2025
Homeराज्य-शहरतेंदुए के हमले के बाद वन विभाग एक्टिव: बुरहानपुर में ग्रामीणों...

तेंदुए के हमले के बाद वन विभाग एक्टिव: बुरहानपुर में ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा; जंगल में अकेले न जाने की हिदायत – Burhanpur (MP) News


बुरहानपुर में तीन दिन पहले धूलकोट क्षेत्र में तेंदुए के युवक पर हमले की घटना के बाद वन विभाग सक्रिय हो गया है। वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है।

.

धुलकोट असीरगढ़ के रेंजर तरुण अनिया के अनुसार, वन विभाग की टीम प्रतिदिन क्षेत्र का दौरा कर रही है। हालांकि अभी तक तेंदुआ दोबारा नहीं दिखा है। लेकिन बुधवार रात असीरगढ़ क्षेत्र में एक तेंदुए को देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वनविभाग ग्रामीणों को जंगल में अकेले न जाने की हिदायत दे रहा है।

इसी बीच नेपानगर के वार्ड नंबर 12 में बुधवार रात एक अज्ञात वन्य प्राणी ने बछड़े को शिकार बनाया है। वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है, लेकिन अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि किस वन्यप्राणी ने हमला किया।

रेंजर अनिया ने बताया कि क्षेत्र में वन्यप्राणियों का आना-जाना सामान्य बात है। वन विभाग ग्रामीणों को सतर्क कर रहा है। विशेष रूप से बच्चों और महिलाओं को अकेले जंगल में न जाने की सलाह दी जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular