Thursday, May 8, 2025
Thursday, May 8, 2025
Homeछत्तीसगढतेंदूपत्ता संग्राहकों को मिलेगा बढ़ा हुआ मेहनताना: कोंडागांव में वन मंत्री...

तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिलेगा बढ़ा हुआ मेहनताना: कोंडागांव में वन मंत्री ने किया फड़ का निरीक्षण, 4000 से बढ़कर 5500 रुपए प्रति बोरा हुई दर – Kondagaon News


कोंडागांव में मंत्री केदार कश्यप ने ग्राम गोलावंड में तेंदूपत्ता फड़ का निरीक्षण किया।

कोंडागांव में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने मंगलवार को ग्राम गोलावंड में तेंदूपत्ता फड़ का निरीक्षण किया। गोलावण्ड फड़ में 120 मानक बोरा का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 74.695 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहित किया जा चुका है।

.

कोंडागांव वनमंडल में 13 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के अंतर्गत 246 तेंदूपत्ता फड़ चल रहे हैं। यहां कुल 19,200 मानक बोरा के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 10,093.994 मानक बोरा संग्रहण हुआ है।

वन मंत्री ने संग्राहकों से सीधी बातचीत की। उन्होंने अच्छी गुणवत्ता का पत्ता संग्रहित करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को समय पर पारिश्रमिक भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

संग्राहकों ने इस वृद्धि पर जताई खुशी

सरकार ने इस वर्ष तेंदूपत्ता संग्रहण का पारिश्रमिक 4000 रुपए से बढ़ाकर 5500 रुपए प्रति मानक बोरा कर दिया है। संग्राहकों ने इस वृद्धि पर खुशी जताई। मंत्री ने बताया कि तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के लिए विभिन्न सामाजिक और आर्थिक कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं।

बस्तर संभाग में इस वर्ष विभागीय स्तर पर तेंदूपत्ता संग्रहण का निर्णय लिया गया है। इससे काम में पारदर्शिता और गुणवत्ता बढ़ेगी। निरीक्षण के दौरान वनमंडलाधिकारी चुड़ामणि सिंह, संयुक्त वनमंडलाधिकारी आशीष कुमार कोट्रिवार और उप प्रबंध संचालक एस.के. नाग मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular