Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeबिहारतेजस्वी को बिहार के भूगोल का ज्ञान नहीं: नीरज कुमार बोले-...

तेजस्वी को बिहार के भूगोल का ज्ञान नहीं: नीरज कुमार बोले- ट्वीट-ट्वीट खेलने से ट्वीटर बबुआ को नजर दोष की बीमारी हो सकती है – Patna News



नीरज कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की तरफ से लगातार लगाये जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तरफ से लगातार जारी किए जा रहे बिहार के क्राइम रिपोर्ट पर जदयू ने पलटवार किया है। गुरुवार को जदयू कार्यालय में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव को न तो भूगोल का ज्ञान है और न ही बिहार में हो रही

.

नीरज कुमार ने कहा कि ज्यादा ट्वीट-ट्वीट न खेलें, इससे उन्हें नजर दोष की बीमारी बढ़ जाने का खतरा है। नेता प्रतिपक्ष की तरफ से लगातार आरोप लगाया जा रहा है कि बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। जबकि क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक सीरियस क्राइम के मामले में बिहार देश में 19वें स्थान पर है।

रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवेदित कुल संज्ञेय अपराध के आंकड़ों में प्रति लाख जनसंख्या के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर संज्ञेय अपराध की दर 422.2 है। जबकि बिहार में कुल संज्ञेय अपराध की दर 277.1 है। देश के अन्य राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की तुलना में राज्य में अपराध दर काफी कम है।

नए कानून में आरोपी को 50 दिन में सजा दिलाई गई

जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव की ओर से ट्वीटर पर दी गई गलत जानकारी का भी एक-एक कर जिक्र किया है। ऐसी ही एक घटना सारण के रसलपुर की थी। उन्होंने कहा कि मर्डर करने वाले दोनों आरोपियों को एक घंटे के अंदर अरेस्ट किया गया। साथ ही 50 दिनों के अंदर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दोषी करार दिया गया। देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी अपराधी को इस BNS (भारतीय न्याय संहिता) जैसे नए कानून के तहत 50 दिनों के अंदर सजा दिया गया हो।

सहरसा की घटना को खगड़िया की बता रहे

नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव की तरफ से घटनास्थल को भी बदल दिया जा रहा है। उन्होंने सौर बाजार को खगड़िया में बताया, जबकि सौरबाजार सहरसा में है। उसी प्रकार उन्होंने बैंक में 19 लाख की लूट के मामले को हाजीपुर, वैशाली का बताया, लेकिन इसका हाजीपुर, वैशाली से कोई संबंध नहीं है।

ट्वीटर बबुआ ने आरोप संख्या-01 पर अंकित घटना का पुनः क्रम संख्या-19 में जिक्र किया, इतना ही नहीं वही गलती दोबारा क्रम संख्या 11, 15 और 33 में भी एक ही घटना को तीन तरह से पेश कर किया। जदयू नेता की तरफ से एक-एक घटना पर अलग-अलग जवाब दिए गए।

तेजस्वी के आरोप बेबुनियाद, अब आधी रात में सड़क पर आइसक्रीम खा रहे लोग

नीरज कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की तरफ से लगातार लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं। अपने कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर ये खुद आधी रात को निकलते हैं। तो रास्ते में आम-जनता पटना के मरीन ड्राइव पर सड़क किनारे आइसक्रीम खाते नजर नहीं आते। उनकी तरह के अनर्गल प्रलाप से बिहार की जनता भ्रम में नहीं आने वाली है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular