इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम घोसीखेड़ा में सोमवार रात घर के बाहर बैठे एक पिता और उसकी एक साल की मासूम बेटी को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल पिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा
.
सिमरोल पुलिस के अनुसार, हादसा रात करीब 8:30 बजे हुआ। 45 वर्षीय अज्जू उर्फ अहमद शेख अपनी एक साल की बेटी मरियम को गोद में लेकर घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में मरियम कुछ दूरी पर जा गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल अज्जू को ग्रामीणों की मदद से निजी अस्पताल की एम्बुलेंस द्वारा एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि टक्कर के बाद जोरदार आवाज आई। जब लोग बाहर निकले, तो पिता-बेटी सड़क पर अलग-अलग गिरे पड़े थे। हादसे के समय अज्जू अपनी बेटी को गोद में लेकर खेला रहे थे। स्थानीय लोगों ने पीछा कर कार को पकड़ लिया, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, कार इंदौर की रजिस्टर्ड है और ड्राइवर की तलाश जारी है।
परिजनों ने बताया कि अज्जू खेती-किसानी से जुड़े काम करते थे। उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं, जिनमें मरियम सबसे छोटी थी। परिवार मूल रूप से ग्राम घोसीखेड़ा में रहता है, लेकिन इंदौर के चंदन नगर इलाके में भी उनका घर है।