नालंदा में घर के पास खेल रहे मासूम को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। इस हादसे में बच्चें की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामला चण्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुर गांव का है। मृतक की पहचान विशुनपुर गांव निवासी संजय कुमार के (03) वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के
.
घटना मंगलवार की शाम हुई थी। मृतक के परिजन ने बताया कि रंजन कुमार मंगलवार की शाम घर के पास ही खेल रहा था। तभी मुड़ल विगहा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मारुति कार ने घर के पास खेल रहे बच्चें को टक्कर मार दिया और उसे कुचल दिया। हालांकि कार सवार मौके पर गाड़ी छोड़ फरार हो गया।
वहीं, इस हादसे के बाद आनन-फानन में घायल रंजन कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। मौत की पुष्टि के उपरांत परिजनों में कोहराम मच गया। शव को लेकर परिजन बुधवार को चण्डी थाना पहुंचे।
पुलिस ने जब्त की कार।
इस मामले में चण्डी थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है। गाड़ी को जब्त कर थाना लाया गया है। वाहन नंबर के आधार पर पुलिस चालक की पहचान में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पूरे मामले की पुलिस पड़ताल की जा रही है।